बता दें कि दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के कारण मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर सड़क को साफ कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
हाइवे पर 2 घंटे लगा रहा जाम
हादसे के कारण हाइवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया। इस दौरान दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
सीओ निकेत पारीक ने बताया, हादसे में जान गंवाने वाले लोग दो अलग-अलग कारों में सवार थे। एक कार में खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे लोग नापासर जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में बिग्गा गांव के निवासी सवार थे। कुल 9 लोग दुर्घटना की चपेट में आए, जिनमें से करण, दिनेश, मदन और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल मनोज जाखड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।