scriptCG News: पुलिस विभाग के 93 अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सरकारी आवास, एसएसपी रजनेश सिंह ने किया आवंटन | 93 officers and employees of police department got government accommodation | Patrika News
बिलासपुर

CG News: पुलिस विभाग के 93 अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सरकारी आवास, एसएसपी रजनेश सिंह ने किया आवंटन

Bilaspur News: पुलिस विभाग के 93 अधिकारी व कर्मचारियों को सरकारी आवास आवंटित किए गए हैं। इस प्रक्रिया में सभी के सामने पारदर्शिता के साथ आवंटन हुआ।

बिलासपुरJul 01, 2025 / 02:26 pm

Khyati Parihar

आवास (फोटो सोर्स- पत्रिका)

आवास (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: पुलिस विभाग के 93 अधिकारी व कर्मचारियों को सरकारी आवास आवंटित किए गए हैं। इस प्रक्रिया में सभी के सामने पारदर्शिता के साथ आवंटन हुआ। उपस्थित कर्मचारियों ने बारी-बारी से पर्ची निकाली और जिनके नाम निकले, उन्हें नियमानुसार आवास सौंपा गया। इससे विभाग में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की लगातार आ रही मांग और आवेदनों को देखते हुए नई आवंटन सूची तैयार की गई। स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति, स्वयं के मकान निर्माण या लंबे समय से ताले लगे होने जैसे कारणों से कई आवास रिक्त हो गए थे, जिन्हें निरस्त कर नए जरूरतमंदों को प्रदान किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुराने आवासों की जगह नए आवास निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

डीजे और साउंड बॉक्स का शोर रोकने कोलाहल अधिनियम में होगा संशोधन, HC ने लिया ये बड़ा फैसला

बचत कर स्वयं के लिए बनाए मकान: एसएसपी

एसएसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों से यह भी अपील की कि वे अपने वेतन से बचत कर स्वयं का मकान बनाने की दिशा में प्रयास करें ताकि सेवानिवृत्ति के बाद भी परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकें। उनका कहना था कि सभी के पास मकान और वाहन जैसी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए जिससे जीवन सरल और खुशहाल बने।

Hindi News / Bilaspur / CG News: पुलिस विभाग के 93 अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सरकारी आवास, एसएसपी रजनेश सिंह ने किया आवंटन

ट्रेंडिंग वीडियो