scriptBilaspur Namaz Controversy: GGU नमाज मामले में 10 दिन बाद कार्रवाई, NSS कोऑर्डिनेटर सहित 8 के खिलाफ FIR दर्ज | Bilaspur Namaz Controversy: FIR against 8 people including NSS coordinator Dilip Jha | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Namaz Controversy: GGU नमाज मामले में 10 दिन बाद कार्रवाई, NSS कोऑर्डिनेटर सहित 8 के खिलाफ FIR दर्ज

Bilaspur Namaz Controversy: कैंप में कुल 159 छात्र थे, इनमें 4 ही मुस्लिम थे। मामला सामने आने के बाद एबीवीपी और हिंदूवादी संगठनों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर बवाल किया था।

बिलासपुरApr 27, 2025 / 10:07 am

Laxmi Vishwakarma

Bilaspur Namaz Controversy: GGU नमाज मामले में 10 दिन बाद कार्रवाई, NSS कोऑर्डिनेटर झा सहित 8 के खिलाफ FIR दर्ज
Bilaspur Namaz Controversy: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज कांड पर मचे बवाल के बाद पुलिस ने शिकायत के 10 दिन बाद कार्रवाई की है। पुलिस ने शनिवार को एनएसएस कोऑर्डिनेटर दिलीप झा समेत 8 लोगों के खिलाफ कोनी थाने में केस दर्ज किया है। मामले को लेकर छात्रों ने 15 अप्रैल को कोनी थाने में शिकायत की थी। जिसमें छात्रों ने आरोप लगाया था कि यूनिवर्सिटी के एनएसएस कैंप के दौरान 155 हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाई गई थी।

Bilaspur Namaz Controversy: कैंप में पढ़वाई गई थी नमाज

कैंप में कुल 159 छात्र थे, इनमें 4 ही मुस्लिम थे। मामला सामने आने के बाद एबीवीपी और हिंदूवादी संगठनों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर बवाल किया था। छात्रों ने शिकायत में बताया कि, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से कोटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र शिवतराई में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कैंप लगा था, इसी दौरान ईद भी थी, इसी दौरान कैंप में नमाज पढ़वाई गई थी।
यह भी पढ़ें

CG News: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति, रजिस्ट्रार को अवमानना नोटिस, जवाब देने के निर्देश दिए

रश्मित कौर चावला, डीएसपी: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में शामिल छात्रों के आवेदन पर जांच की गई। जिसमें छात्रों ने शिविर में नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की बात कही है। इसी मामले में कोऑर्डिनेटर सहित 8 के खिलाफ कोनी थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

मामले की जांच जारी…

Bilaspur Namaz Controversy: कोनी पुलिस ने गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिलीप झा के साथ ही डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम कोर लीडर आयुष्मान चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें घटनास्थल कोटा थाना क्षेत्र बताया गया है। लिहाजा, मामले की जांच के लिए केस डायरी कोटा थाने भेजी गई है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Namaz Controversy: GGU नमाज मामले में 10 दिन बाद कार्रवाई, NSS कोऑर्डिनेटर सहित 8 के खिलाफ FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो