Bilaspur Namaz Controversy: कैंप में पढ़वाई गई थी नमाज
कैंप में कुल 159 छात्र थे, इनमें 4 ही मुस्लिम थे। मामला सामने आने के बाद एबीवीपी और हिंदूवादी संगठनों ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर जमकर बवाल किया था। छात्रों ने शिकायत में बताया कि, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से कोटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र शिवतराई में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कैंप लगा था, इसी दौरान ईद भी थी, इसी दौरान कैंप में नमाज पढ़वाई गई थी। रश्मित कौर चावला, डीएसपी: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के एनएसएस कैंप में शामिल छात्रों के आवेदन पर जांच की गई। जिसमें छात्रों ने शिविर में नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की बात कही है। इसी मामले में कोऑर्डिनेटर सहित 8 के खिलाफ कोनी थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
मामले की जांच जारी…
Bilaspur Namaz Controversy: कोनी पुलिस ने
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिलीप झा के साथ ही डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और टीम कोर लीडर आयुष्मान चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें घटनास्थल कोटा थाना क्षेत्र बताया गया है। लिहाजा, मामले की जांच के लिए केस डायरी कोटा थाने भेजी गई है।