जानकारी के अनुसार सरदार संतोष सिंह मेमोरियल स्कूल की छात्रा नयन बंजारा कक्षा 7 वीं की छात्रा थी। रोज की तरह वह बीते बुधवार को स्कूल गई हुई थी। लंच हुआ तो वह भी अन्य बच्चों के साथ अपना टिफिन निकाल कर भोजन करने लगी। कुछ देर बाद ही उसे अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। इस पर स्कूल प्रबंधन से छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी।
परिजन स्कूल पहुंचे और तत्काल उसे सिम्स अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान डॉक्टरों और परिजनों ने गंभीर हालत में पड़ी छात्रा से तबीयत कैसे बिगड़ी इसकी जानकारी लेनी चाही, पर उसने कुछ नहीं बताया। डॉक्टरों ने गहनता ये चेक किया तो पता चला कि जहर सेवन की वजह से उसकी हालत बिगड़ी है। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो उसकी हालत बिगड़ती गई और आखिकार शुक्रवार देररात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नानी के घर रह कर पढ़ती थी छात्रा
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि छात्रा
बिलासपुर में अपनी नानी के यहां रह कर पढ़ाई कर रही थी। उसकी मां संगीता बंजारा पत्थलगांव में शिक्षक हैं। जबकि उसके पिता दौलत बंजारा अपना निजी कामकाज करते हैं । उन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए उसकी नानी सहोदरा बाई के घर पर छोड़ा था।
छात्रा की संदिग्ध मौत का कारण क्या है, इसकी हर पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। – राजेंद्र कुमार जायसवाल, एडिशनल एसपी।