5th-8th Exam Time Table: 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कौन सा पेपर कब होगा
एग्जाम सेंटर पर ये ले जा सकते हैं?
एडमिट कार्ड व स्कूल पहचान पत्रएडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी जारी फोटो पहचान प्रमाण
स्टेशनरी में ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इंक/बॉल पॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र
एनालॉग घड़ी, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसा
CBSE Board Exam 2025: परीक्षा हॉल में भूलकर भी न ले जाएं ये सामग्री
पाठ्य सामग्री (प्रिंटेड या लिखित), कागज के टुकड़े।कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, आदि।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, आदि।
अन्य सामान जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच, आदि।
मधुमेह रोगियों को छोड़कर, कोई भी खुली या पैक की गई खाद्य सामग्री।
कोई भी अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है।