scriptCBSE Scholarships: बड़ी खुशखबरी! 12वीं पास को CBSE देगा स्कॉलरशिप, जानें पात्रता मानदंड | CBSE will give scholarship to 12th pass | Patrika News
बिलासपुर

CBSE Scholarships: बड़ी खुशखबरी! 12वीं पास को CBSE देगा स्कॉलरशिप, जानें पात्रता मानदंड

CBSE Scholarships: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अपनी केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना (सीएसएसएस) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं।

बिलासपुरJul 14, 2025 / 03:39 pm

Khyati Parihar

12वीं पास को CBSE देगा स्कॉलरशिप ( फोटो सोर्स - पत्रिका)

12वीं पास को CBSE देगा स्कॉलरशिप ( फोटो सोर्स – पत्रिका)

CBSE Scholarships: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अपनी केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना (सीएसएसएस) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। नई छात्रवृत्ति और नवीनीकरण दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है।
पहले तीन वर्षों के लिए छात्रवृत्ति राशि 1000 रुपए प्रति माह होगी, जो 10 महीने के लिए दी जाएगी, यानी सालाना 10000 रुपए। चौथे और पांचवें वर्ष के लिए यह बढ़कर 2000 रुपए प्रति माह हो जाएगी, जो सालाना 20000 रुपए होगी।

पात्रता मानदंड

12वीं में छात्र का अंक 80 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए। छात्र की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छात्र को एक साथ कोई अन्य छात्रवृत्ति नहीं मिलनी चाहिए। पारिवारिक आय 6 लाख प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।

Hindi News / Bilaspur / CBSE Scholarships: बड़ी खुशखबरी! 12वीं पास को CBSE देगा स्कॉलरशिप, जानें पात्रता मानदंड

ट्रेंडिंग वीडियो