CG 5th-8th Board Exam: आखिर क्यों 15 साल बाद फिर से 5वीं-8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा? जानें…
CG 5th-8th Board Exam 2025: बिलासपुर जिले में 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को सुचारु रूप से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी।
CG 5th-8th Board Exam: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल 5 वीं कक्षा में 31 हजार 401 और 8वीं कक्षा में 34 हजार 479 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को सुचारु रूप से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी।
CG 5th-8th Board Exam: 17 मार्च से शुरू होगी परीक्षा..
CG 5th-8th Board Exam:शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों की सूची बना रहा है, ताकि सभी छात्रों को परीक्षा में कोई असुविधा न हो। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्तों की टीम तैनात की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि सभी छात्रों को समय पर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएं और परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाए। इसके अलावा, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें पेयजल, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था शामिल है।
15 वर्ष बाद 5वीं-8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा
राज्य सरकार ने 2009 में शिक्षा का अधिकार लागू होने के बाद 8वीं बोर्ड परीक्षा लेना बंद कर दी थी। जबकि 2007 में 5वीं बोर्ड भी बंद हो गई थी। इधर प्रदेश के स्कूलों में बच्चों की पढ़ने की क्षमता में कमजोरी को देखते हुए शासन ने 15 साल बाद एक बार फिर 5वीं और 8वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। ऐसे में जिले के निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।
Hindi News / Bilaspur / CG 5th-8th Board Exam: आखिर क्यों 15 साल बाद फिर से 5वीं-8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा? जानें…