scriptCG Crime News: युवक पर बेसबॉल बैट से हमला, सौतेले पिता के खिलाफ FIR दर्ज | CG Crime News: Young man attacked with baseball bat | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: युवक पर बेसबॉल बैट से हमला, सौतेले पिता के खिलाफ FIR दर्ज

CG Crime News: बिलासपुर जिले में सरकंडा थाना क्षेत्र के बांबे अटल आवास, लिंगीयाडीह में एक युवक पर उसके पूर्व सौतेले पिता द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।

बिलासपुरMay 04, 2025 / 12:47 pm

Shradha Jaiswal

CG Crime News: युवक पर बेसबॉल बैट से हमला, सौतेले पिता के खिलाफ FIR दर्ज
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा थाना क्षेत्र के बांबे अटल आवास, लिंगीयाडीह में एक युवक पर उसके पूर्व सौतेले पिता द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है।
रात करीब 1.20 बजे टहल रहा था, तभी उसका पूर्व सौतेला पिता श्यामू गोंड पीछे से आया और घर में घुसने से मना करने को लेकर गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: विवाद के बाद मारपीट, आरोपियों पर मामला दर्ज

तारबहार थाना क्षेत्र निवासी मनोज खण्डे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने मित्र प्रिंस के साथ सोलापुरी मां का दर्शन कर लौट रहा था। बाइक अनियंत्रित होने से मोहल्ले के निवासी अभिषेक मनहरण और मिंकू चौहान से हल्की टक्कर हो गई। इस पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। अभिषेक ने ब्लेड से मनोज के बाएं हाथ, पीठ और गले पर हमला किया। अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: युवक पर बेसबॉल बैट से हमला, सौतेले पिता के खिलाफ FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो