scriptगर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने अंग्रेजी प्रीमियम वाइन शॉप में दोस्तों के साथ की चोरी, पुलिस ने तीन को पकड़ा | CG Crime: Theft in premium wine shop after gifting mobile to girlfriend | Patrika News
बिलासपुर

गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने अंग्रेजी प्रीमियम वाइन शॉप में दोस्तों के साथ की चोरी, पुलिस ने तीन को पकड़ा

CG Crime: आरोपियों ने चोरी की रकम दोस्तों के साथ पार्टी में खर्च कर दी थी और मोबाइल फोन भी खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है…

बिलासपुरApr 29, 2025 / 06:52 pm

चंदू निर्मलकर

bilaspur theft news
CG Crime: बिलासपुर के तारबाहर पुलिस ने अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (bilaspur theft news) आरोपियों ने चोरी की रकम दोस्तों के साथ पार्टी में खर्च कर दी थी और मोबाइल फोन भी खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

संबंधित खबरें

CG Crime: उड़ा ले गए 97,800 रुपए

जानकारी के अनुसार ग्राम खुरदुर कोटा निवासी अर्जुन बंजारे 28 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अप्रैल की रात अज्ञात चोर अंग्रेजी प्रीमियम शॉप की टिन शेड और फाल्स सीलिंग तोड़कर अंदर प्रवेश किए और दराज में रखे 97,800 रुपए चोरी कर लिए। अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को पुराना बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime: चलती कार की छत पर खतरनाक स्टंट, पुलिस ने 3 युवकों को पड़का, ठोका भारी भरकम जुर्माना

गिरफ्तार आरोपी संजू बेरिया (20 वर्ष), धरपोंगा चतुरबेदानी (20 वर्ष) अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27 वर्ष) ने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि संजू ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की योजना बनाई थी। तीनों ने मिलकर प्रीमियम शॉप से रकम चोरी की और उसे आपस में बांट लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bilaspur / गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने अंग्रेजी प्रीमियम वाइन शॉप में दोस्तों के साथ की चोरी, पुलिस ने तीन को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो