scriptNEET UG 2025: न पेन, न पानी… नीट एग्जाम में ये सबकुछ नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी, 4 मई को होगी परीक्षा, यहां जानें Details | NEET UG 2025: These things are not allowed in NEET exam | Patrika News
बिलासपुर

NEET UG 2025: न पेन, न पानी… नीट एग्जाम में ये सबकुछ नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी, 4 मई को होगी परीक्षा, यहां जानें Details

NEET UG 2025: नीट की परीक्षा इस बार रविवार 4 मई को बिलासपुर सहित देश के कई शहरों आयोजित की जाएगी। चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश इसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर तय होती है।

बिलासपुरApr 30, 2025 / 11:50 am

Khyati Parihar

NEET UG 2025: न पेन, न पानी… नीट एग्जाम में ये सबकुछ नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी, 4 मई को होगी परीक्षा, यहां जानें Details
NEET UG 2025: नीट की परीक्षा इस बार रविवार 4 मई को बिलासपुर सहित देश के कई शहरों आयोजित की जाएगी। चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश इसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर तय होती है।
संभागायुक्त सुनील जैन और आईजी संजीव शुक्ला ने मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर इसके लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा की। केंद्र सरकार की एजेंसी एनटीए द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने एनटीए की गाइडलाइन और एसओपी की जानकारी देकर इनका अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित नोडल अधिकारी और सभी केंद्राध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे। बिलासपुर के 21 केंद्रों में 4 मई को परीक्षा का आयोजन होगा और इसमें 7544 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कमिश्नर जैन ने कहा कि गरमी के मद्देनजर बच्चों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था होने चाहिए। पानी पिलाने के लिए कर्मचारियों की भी पर्याप्त संख्या हो। व्हील चेयर की व्यवस्था हो। दिव्यागजनों के लिए नीचे के कमरों में बैठने की व्यवस्था हो। विद्युत व्यवस्था बाधित न हो। कमिश्नर ने कहा कि जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उन्हें पास जारी किया जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में जनरेटर की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करने कहा। अनधिकृत कोई भी व्यक्ति केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

NEET PG 2025: बड़ी खबर! अब इन छात्रों को नहीं मिलेगा पीजी में एडमिशन, जानिए क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला?

NEET UG 2025: आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दें। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को भी चौकन्ना रहकर सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर
संजय अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा आयोजन के लिए जारी एसओपी का अक्षरश: पालन करना है। सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। बच्चों को ज्यादा समय धूप में ना रहना पड़े। परीक्षा केंद्रों में बच्चों के इंटर करने की प्रकिया शीघ्रता से पूरा करें ताकि बच्चों का ज्यादा समय में धूप में न रहना पड़े।

NEET UG 2025: परीक्षा केंद्रों में बेहतर तैयारी के निर्देश

नीट की परीक्षा 4 मई रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई है। सुबह 11 बजे तक बच्चों को परीक्षा केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

ये सामान नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी स्टेशनरी सामग्री जैसे टेक्स्ट मटेरियल, पेपर का टुकड़ा, ज्योमेट्री, पेन, पेंसिल बॉक्स, राइटिंग पैड, पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर नहीं ले जा सकेंगे। कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे मोबाइल, फोन, ब्ल्यू टूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड नहीं ले जा सकेंगे। अन्य सामग्री जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट कैप, घड़ी, कलाई घड़ी, कैमरा, आभूषण, मेटैलिक आइटम, खाद्य सामग्री खुले या पैक्ड, पानी की बॉटल भी प्रतिबंधित है। इसके अलावा माइक्रोचिप, कैमरा और ब्लूटूथ भी प्रतिबंधित है।

Hindi News / Bilaspur / NEET UG 2025: न पेन, न पानी… नीट एग्जाम में ये सबकुछ नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी, 4 मई को होगी परीक्षा, यहां जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो