scriptCG News: बिना नंबर के शहर में दौड़ रहे अनफिट वाहन, सड़क दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन? | CG News: Unfit vehicles running in the city without number | Patrika News
बिलासपुर

CG News: बिना नंबर के शहर में दौड़ रहे अनफिट वाहन, सड़क दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन?

CG News: बिलासपुर जिले में परिवहन विभाग यात्री बसों, कार व बाइक चालकों के खिलाफ गड़बड़ी मिलने पर तो आए दिन चेकिंग अभियान चला कर चालानी कार्रवाई कर रहा है।

बिलासपुरJan 09, 2025 / 05:49 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में परिवहन विभाग यात्री बसों, कार व बाइक चालकों के खिलाफ गड़बड़ी मिलने पर तो आए दिन चेकिंग अभियान चला कर चालानी कार्रवाई कर रहा है, पर मालवाहकों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि शहर व आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मालवाहक बिना नंबर प्लेट के ही चल रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इनके फिटनेस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से ये चलते-फिरते काल से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

बिना नंबर के दौड़ रहे ट्रैक्टर

शहर में आए दिन चौक-चौराहों, ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिस के जवान खड़े होकर बस, कार व बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते नजर आ जाएंगे, पर रेत-गिट्टी या फिर सामान ढोने वाले मालवाहक इस कार्रवाई की परिधि से बाहर नजर आ रहे हैं।
दिन दहाड़े बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक, ट्रैक्टर या फिर अन्य मालवाहक दौ़ड़ रहे हैं। मोपका क्षेत्र में एफसीआई गोडाउन के आसपास धान परिवहन करने वाले बहुत से ट्रकों में नंबर प्लेट ही नजर नहीं आएंगे। यही स्थित सिरगिट्टी व तिफरा इलाके में है। इधर मंगला, सरकंडा एरिया में बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर रेत, गिट्टी, मुरुम भर कर दौड़ रहे हैं। इसे लेकर कभी भी वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इन पर कार्रवाई न होने से संचालकों के हौसले बुलंद हैं।

फिटनेस पर दोहरा मापदंड

यात्री बसों में नियमित अंतराल में होने वाले फिटनेट पर यदि ध्यान न दिया गया तो ऐसी बसों पर तत्काल कार्रवाई हो जा रही है। यानी एक निर्धारित समयावधि में फिटनेस टेस्ट पास कर लेने के बाद ही वह रोड पर चल सकती है। जबकि मालवाहकों का फिटनेस हुआ है या नहीं, इस पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। तभी तो बिना नंबर प्लेट वाले कंडम वाहन रोड में दौड़ते दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं।

खेती के ट्रैक्टरों का कॅमर्शियल उपयोग

ट्रैक्टरों का उपयोग खेती-किसानी के लिए होता है। यही वजह है कि इसका रजिस्ट्रेशन भी उसी दायरे में सब्सिडी के तहत होता है। नियमानुसार इसका कॅमर्शियल उपयोग नहीं होना चाहिए। इसके बावजूद ट्रैक्टरों का सबसे ज्यादा उपयोग अवैध रूप से रेत, गिट्टी, मुरुम ढोने में किया जा रहा है।
हैरानी की तो बात ये है कि जब कभी-कभार खनिज विभाग या पुलिस अवैध खनिज परिवहन को लेकर कार्रवाई करती है तो भी इन पर महज खनिज को लेकर ही कार्रवाई कर चालान जमा कराके छोड़ दिया जा रहा है। ट्रैक्टरों के कॅमर्शियल उपयोग होने या फिर नंबर प्लेट न होने के आधार पर कभी कार्रवाई ही नहीं की जा रही है।

अफसर बोले- मार्च के बाद कार्रवाई

बिना फिटनेस टेस्ट के यात्री वाहन हों या माल वाहक, कोई नहीं चल सकता। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी। अब तो सामान्य नंबर प्लेट से भी काम नहीं चलने वाला। सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे होने चाहिए, अन्यथा मार्च के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / CG News: बिना नंबर के शहर में दौड़ रहे अनफिट वाहन, सड़क दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो