scriptCG Paddy Procurement: 15 लाख का धान जब्त… दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 गोदाम किय गए सील | CG Paddy Procurement: Paddy worth Rs 15 lakh seized... Major action | Patrika News
बिलासपुर

CG Paddy Procurement: 15 लाख का धान जब्त… दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 गोदाम किय गए सील

CG Paddy Procurement: बिलासपुर जिले में धान का अवैध संग्रहण कर समितियों में खपाने की कोशिश करने वाले दलालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

बिलासपुरDec 24, 2024 / 01:44 pm

Shradha Jaiswal

Dhan Kharidi
CG Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान का अवैध संग्रहण कर समितियों में खपाने की कोशिश करने वाले दलालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सोमवार को छापा मार शैली में कार्रवाई कर 4 प्रतिष्ठानों के कब्जे से 483 क्विंटल धान जब्त किया है। धान की कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Paddy Procurement: मुख्यमंत्री के इस फैसले को सोसाइटी कर्मचारियों ने बताया गलत, कहा- करेंगे धान खरीदी का बहिष्कार

Dhan Kharidi: समितियों में खपाने थी तैयारी

आपको बता दें कि कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य, राजस्व और मंडी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है। खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि विकासखण्ड कोटा के ग्राम चंगोरी में जय माता दी मुर्रा उद्योग में 232 क्विंटल (580 कट्टी) धान गोदाम में मिला।
इस संबंध में प्रोपाईटर राधेश्याम साहू कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। स्टॉक रजिस्टर भी संधारित नहीं किया गया था। इसी तरह तखतपुर के ग्राम अमसेना में श्री राम ट्रेडर्स में 42.80 क्विंटल धान गोदाम में पाया गया। तहसील बोदरी स्थित ग्राम चकरभाठा में जय श्री कृपा प्रोपाईटर संतोष कुमार फोटानी के यहाँ 148 क्विंटल धान एवं सुरेश पंजवानी के यहां 60 क्विंटल धान मण्डी अधिनियम के तहत् जब्त करते हुए गोडाउन सील किया गया।

Hindi News / Bilaspur / CG Paddy Procurement: 15 लाख का धान जब्त… दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 गोदाम किय गए सील

ट्रेंडिंग वीडियो