scriptCG Weather Update: सूरज के सख्त तेवर से ठंड पर लगा ब्रेक, फरवरी में ही शुरू हो गई गर्मी, जानें IMD ने क्या कहा? | CG Weather Update: Scorching heat has started in February | Patrika News
बिलासपुर

CG Weather Update: सूरज के सख्त तेवर से ठंड पर लगा ब्रेक, फरवरी में ही शुरू हो गई गर्मी, जानें IMD ने क्या कहा?

Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी का एहसास हो रहा है। फरवरी महीने में तपन वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। बिलासपुर जिले में पारा 35 के करीब पहुंच गया है।

बिलासपुरFeb 03, 2025 / 02:21 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update: सूरज के सख्त तेवर से ठंड पर लगा ब्रेक, फरवरी में शुरू हो गई तपने वाली गर्मी, जानें IMD ने क्या कहा ?
CG Weather Update: सूर्य देव फरवरी माह में ऐसे तेवर दिखाने लगे हैं मानों मार्च-अप्रेल का महीना चल रहा हो। सुबह 10 बजे के बाद से शाम 4 बजे के बीच ऐसी कड़ी धूप लग रही कि लोग छांव तलासने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुमान अनुसार आगामी दो दिन में ही न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा। यानी जल्द गर्मी और बढ़ने वाली है।
जानकारों के मुताबिक इस वर्ष वैसी ठंड नहीं पड़ी, जैसी पड़नी चाहिए। ठंड की शुरुआत यूं तो अक्टूबर से हो जाती है, पर इसका अहसास दिसंबर में हुआ। इस माह रह-रह कर जरूर ठंड पड़ी पर 14 जनवरी के बाद से मौसम पूरी तरह बदल गया। तेज धूप के साथ गर्मी शुरू हो गई। वर्तमान में तो हालात ऐसे हैं मानों मार्च-अप्रैल का महीना चल रहा हो। अभी से तेज गर्मी पड़ने लगी है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रमुख शहरों में तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम
बिलासपुर 34.6 19.4
पेंड्रा 31.2 15.8
अंबिकापुर 31.0 13.9
रायपुर 34.5 19.3
जगदलपुर 34.5 15.7
राजनांदगांव 34.0 18.5

यह भी पढ़ें

IMD का ताजा अपडेट! अगले कुछ दिनों में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

एसी, कूलर ऑन

गर्मी बढ़ने की वजह से विशेष कर दोपहर में घरों और दतरों में पंखों के साथ ही एसी, कूलर भी उपयोग में आने लगे हैं। रात में भी अब ज्यादातर लोग स्वेटर तक नहीं पहन रहे।

दो दिन में न्यूनतम तापमान और बढ़ने की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार पर्यावरण में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। आगामी दो दिन में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और तापमान बढ़ने की आशंका है। तब रात का पारा भी चढ़ जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update: सूरज के सख्त तेवर से ठंड पर लगा ब्रेक, फरवरी में ही शुरू हो गई गर्मी, जानें IMD ने क्या कहा?

ट्रेंडिंग वीडियो