scriptDigital Farmer ID: किसानों का बनेगा डिजिटल फार्मर आईडी, अब केंद्रीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे? | Digital Farmer ID: Farmers will get benefits of central schemes | Patrika News
बिलासपुर

Digital Farmer ID: किसानों का बनेगा डिजिटल फार्मर आईडी, अब केंद्रीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे?

Digital Farmer ID: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने की पहल की जा रही है। एग्री स्टेक परियोजना के तहत् जिले के हर किसान की डिजिटल फॉर्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाई जा रही है।

बिलासपुरFeb 21, 2025 / 01:28 pm

Khyati Parihar

Digital Farmer ID: किसानों का बनेगा डिजिटल फार्मर आईडी, अब केंद्रीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे?
Digital Farmer ID: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने की पहल की जा रही है। एग्री स्टेक परियोजना के तहत् जिले के हर किसान की डिजिटल फॉर्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाई जा रही है। साथ ही कृषि भूमि को आधार से भी लिंक किया जाएगा। इसके जरिए किसानों को कृषि योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान समान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान केडिट कार्ड, उर्वरक अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि यंत्र अनुदान आदि का का सीधा लाभ मिलेगा।

फॉर्मर आईडी बनाने चल रहा अभियान

लोक सेवा केन्द्र (सीएससी) द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर फार्मर आईडी बनाई जाएगी, जिसमें कृषि विभाग से संबंधित ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं राजस्व विभाग से पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फॉर्मर आईडी बनवाने के लिए किसान को अपने सभी कृषि भूमि का बी-1, खसरा, ऋण पुस्तिका और आधार से लिंक मोबाइल नबर (जिसमें आधार सत्यापन ओटीपी प्राप्त होती हो) की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें

CG News: मक्का की फसलों पर बढ़ा फॉल आर्मीवर्म कीट का अटैक, रोकथाम के लिए इस कीटनाशक का करें छिड़काव, मिलेगा फायदा

इन कार्यों में मिलेगी राहत

कृषि ऋण आवेदन, कृषि योजनाओं का लाभ, प्रधानमंत्री किसान समान निधि लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन। प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना की आगामी किस्त का हस्तांतरण फार्मर आईडी (किसान कार्ड) के आधार पर किया जाएगा।

मिलेगी 11 अंकों की विशिष्ट पहचान

किसानों को ‘आधार’ आधारित 11 अंकों की एक यूनिक फॉर्मर आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) मिलेगी, जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।

Hindi News / Bilaspur / Digital Farmer ID: किसानों का बनेगा डिजिटल फार्मर आईडी, अब केंद्रीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो