ऑनलाइन गेमिंग..
हाल ही में आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, बेमेतरा के शिक्षक सौरभ साहू को ठगों ने हेल्सबर्ग नामक वेबसाइट में इन्वेस्टमेंट कराने का झांसा देकर 48.91 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ठगी के लिए बायनेंस ऐप,
फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों का उपयोग करते थे।
उनके द्वारा ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्राम होम, रेटिंग-रिव्यू, बीमा पॉलिसी और
डिजिटल अरेस्ट जैसी स्कीमों के नाम पर लोगों को ठगा जाता था। गिरफ्तार सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
15 करोड़ से अधिक का लेन-देन फर्जी खातों में
पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि उन्होंने ने 99 दिनों में 15 करोड़ से अधिक की राशि का यूएसडीटी एवं क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन किया था। उन्होंने साल भर में 100 से अधिक बैंक खाते 50 लाख रुपए में खरीदे थे।
आरोपी 100 से अधिक फर्जी सिम कार्ड और बैंक खाते ओडिशा, झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों से हासिल किए थे।
ये आरोपी गिरफ्तार
शाकिब अंसारी (27) निवासी शांतिनगर, भिवंडी, जिला थाणे, महाराष्ट्र अंसारी मेराज मोहमद अकरम (20) निवासी निजामपुरा, भिवंडी, जिला थाणे, महाराष्ट्र अंसारी फुजैल अहमद (21) निवासी मौलाना आजाद नगर, भिवंडी, जिला थाणे, महाराष्ट्र ऐसे हुई गिरफ्तारी
ठगी होने के बाद शिक्षक सौरभ साहू ने इसकी शिकायत पर साइबर थाना में की। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। तकनीकी जांच के आधार पर साइबर थाना की विशेष टीम
महाराष्ट्र गई। लगातार तीन दिन तक छानबीन के बाद भिवंडी, जिला थाणे महाराष्ट्र के शांतिनगर क्षेत्र से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपी…..
गिरफ्तार आरोपी शाकिब अंसारी ने ठगी की रकम से भिवंडी, खंडुपारा में 65 लाख रुपए में 400 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। पुलिस ने संबंधित बैंक को पत्राचार कर उक्त राशि को होल्ड करा दिया है।
आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, जमीन खरीदने के दस्तावेज, सोने-चांदी के बिल, विभिन्न बैंकों के पासबुक एवं एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।