scriptPublic Holiday: 3 दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व दफ्तर, जानें वजह? | Public Holiday: 3 days public holiday announced | Patrika News
बिलासपुर

Public Holiday: 3 दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व दफ्तर, जानें वजह?

Public Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है। बता दें कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदान के लिए छुट्टी घोषित की है।

बिलासपुरFeb 07, 2025 / 01:38 pm

Khyati Parihar

Public Holiday: 3 दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व दफ्तर, जानें वजह?
Public Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदान के लिए तीन दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है। दरअसल, प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 11 फरवरी , 17 फरवरी और 20 फरवरी को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा। इसके अलावा, 23 फरवरी को भी मतदान होना है, लेकिन यह दिन रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है। सरकार ने यह निर्णय मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने और नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 3 स्थानीय अवकाश की घोषणा, सरकार ने जारी किया आदेश, देखें तारीख

देखें मतदान की तारीख

नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

Hindi News / Bilaspur / Public Holiday: 3 दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक व दफ्तर, जानें वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो