script32 लाख की रिश्वत लेते रेलवे अफसरों का भंडाफोड़, CBI ने की बड़ी कार्रवाई… | Railway officials taking bribe of 32 lakhs, CBI | Patrika News
बिलासपुर

32 लाख की रिश्वत लेते रेलवे अफसरों का भंडाफोड़, CBI ने की बड़ी कार्रवाई…

CBI Raid in CG: बिलासपुर जिले के मुख्य अभियंता सहित चार लोगों को 32 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

बिलासपुरApr 26, 2025 / 08:08 am

Shradha Jaiswal

32 लाख की रिश्वत लेते रेलवे अफसरों का भंडाफोड़, CBI ने की बड़ी कार्रवाई...
CBI Raid in CG: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य अभियंता सहित चार लोगों को 32 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में अधिकारी के एक पारिवारिक सदस्य, एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक और उक्त कंपनी का एक कर्मचारी शामिल हैं। यह कार्रवाई रेलवे ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के बाद की गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CBI Raid: 2 IPS अफसरों के घर भी पहुंची CBI टीम, देवेंद्र यादव के निवास में भी चल रही जाँच

CBI Raid in CG: सीबीआई की कार्रवाई..

सीबीआई ने मुख्य अभियंता, निजी कंपनी, इसके प्रबंध निदेशक और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि मुख्य अभियंता ने निजी कंपनी के पक्ष में रेलवे के ठेके और कार्य आदेशों में अनुचित लाभ देने के लिए रिश्वत ली। यह राशि उनके निर्देश पर उनके पारिवारिक सदस्य ने रांची में प्राप्त की।

लंबित मामलों को निपटाने दी रिश्वत

जांच में पता चला कि निजी कंपनी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कर रही थी, जिसमें छोटे-बड़े पुल, रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी), रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी), और ट्रैक लाइनिंग जैसे कार्य शामिल थे। प्रबंध निदेशक ने अपने बेटे को बताया था कि मुख्य अभियंता के साथ मुलाकात के बाद 32 लाख रुपये की रिश्वत तय की गई थी, ताकि कंपनी के लंबित मामलों को उनके पक्ष में निपटाया जा सके।

रांची में ली रिश्वत

सीबीआई ने शुक्रवार को जाल बिछाकर मुख्य अभियंता को तब पकड़ा, जब उनके पारिवारिक सदस्य ने निजी कंपनी के प्रतिनिधि से रांची में 32 लाख रुपये की रिश्वत ली। रिश्वत की राशि सीबीआई ने पारिवारिक सदस्य के कब्जे से बरामद की। वर्तमान में बिलासपुर और रांची सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद की गई है। जांच अभी जारी है।

ये हुए गिरफ्तार

  1. विशाल आनंद, आईआरएसई: 2000, मुख्य अभियंता (सीई), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर
  2. सुशील झाजरिया (उर्फ सुशील कुमार अग्रवाल), मेसर्स में प्रबंध निदेशक, झाझरिया निर्माण लिमिटेड
  3. कुणाल आनंद, मुख्य अभियंता विशाल आनंद के भाई
  4. मनोज पाठक, मेसर्स, झाझरिया निर्माण लिमिटेड में कर्मचारी (रिश्वत देने वाला)

Hindi News / Bilaspur / 32 लाख की रिश्वत लेते रेलवे अफसरों का भंडाफोड़, CBI ने की बड़ी कार्रवाई…

ट्रेंडिंग वीडियो