School Holiday: बीते तीन-चार दिनों को छोड़ दें तो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में गर्मी चरम पर है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की छुट्टी व समर कैंप को लेकर स्पष्ट नहीं है। यही वजह है कि स्कूलों के प्राचार्य से लेकर डीईओ व बीईओ समर कैंप लगाने में कतरा रहे हैं।
School Holiday: छात्रों को दी जा चुकी है 15 जून तक छुट्टी
दरअसल, हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हुआ कि 25 अप्रैल से लेकर 15 जून तक स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की जाए, क्योंकि तापमान लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले स्कूलों में इसी वजह से सुबह स्कूल लगाने की बात सामने आई थी।
अब यह निर्देश जारी किया गया है कि बच्चों को समर कैंप में बुलाया जाए ताकि वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेकर पढ़ाई, चित्रकला, म्यूजिक, लेखन, खेलकूद जैसी गतिविधियों के जरिए अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो। सीधे कहें तो शिक्षा विभाग ही यह तय नहीं कर पा रहा है कि गर्मी के दिनों में बच्चों को छुट्टी देना है या फिर स्कूल बुलाना है।
जिले के स्कूलों में नहीं शुरू हुआ समर कैंप
लोक शिक्षण संचालनालय ने 1 मई से 15 जून तक सभी जिलों में समर कैंप लगाए जाने का आदेश जारी किया है। इस ऐच्छिक समर कैंप में शामिल होने वाले बच्चों को एक्टिविटी के लिए सुबह 7.30 बजे आना होगा, वहीं 9.30 बजे कैंप समाप्त होगा। शनिवार और रविवार को कैंप की गतिविधियाँ नहीं होंगी। समर कैंप की गतिविधियों का निर्णय शिक्षक, उनकी स्कूलों के बच्चों की रुचि के हिसाब से लेंगे। इधर अब तक जिले के सरकारी स्कूलों में समर कैंप की शुरुआत ही नहीं हुई है।
विभाग ने निकाला दोहरा आदेश-निर्णय पालकों पर छोड़ा
समर कैंप व छुट्टी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने दो आदेश जारी कर प्राचार्य और डीईओ को असमंजस में डाल दिया है। साथ ही इधर बच्चों को स्कूल भेजने का फैसला पालकों पर छोड़ दिया है। आदेश में यह भी स्पष्ट कहा गया है कि बच्चों को समर कैंप में भेजने या नहीं भेजने का निर्णय पालकों का होगा। दोहरे आदेश के चलते बिलासपुर समेत प्रदेश के 99% स्कूलों में समर कैंप नहीं लगाया जा रहा है।
अनिवार्य नहीं, ऐच्छिक है समर कैंप
बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने कहा की लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए समर कैंप का आदेश अनिवार्य नहीं बल्कि ऐच्छिक है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक आपस में तय कर मनोरंजन कार्यक्रम के तहत यह कैंप आयोजित कर सकते हैं। प्रबंधन चाहे तो बच्चों को रोचक और जानकारी युक्त स्थलों का भ्रमण भी करा सकते हैं।
Hindi News / Bilaspur / School Holiday: गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टी, अब समर कैंप लगाने के निर्देश से छूटा पसीना..