मिली जानकारी के अनुसार टी. प्रतिमा शहर स्थिति होली क्रॉस स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्हें 15 फरवरी 2025 को पढ़ाई के समय के एक मित्र पीटर शारोनलियो के मोबाइल नंबर से मैसेज आया। जिसमें पुराने दिनों की याद दिलाते हुए चर्चा की। बीच-बीच में इसी तरह मैसेज में बात होती रही। 2 मार्च 2025 को जे.जे. नाम की एक महिला ने कॉल कर बताया कि पीटर ने उनके नाम से काफी महंगा पार्सल भेजा है। प्राप्त करने के लिए उन्हें पिकअप अमाउंट भेजना होगा।
शिक्षिका ने बताए अनुसार विभिन्न बैंक खातों में कई बार में 4 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच कुल 6 लाख 24 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए। आरोपियों ने उन्हें भरोसे में लेकर कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कैनरा बैंक जैसे विभिन्न खातों में पैसे मंगवाए। पैसे भेजने के बावजूद न तो कोई पार्सल आया और न ही पैसे वापस मिले।
ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने निराश होकर तोरवा थाने में ठकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अज्ञात मोबाइलधारकों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक विदेशी राम साहू को इस मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।