scriptKunal Kamra के 5 विवादित जोक्स, जिसपर खूब मचा हंगामा, हुई भयंकर तोड़- फोड़, एयर इंडिया ने कर दिया था बैन | 5 controversial jokes of Kunal Kamra, which created a lot of uproar, massive vandalism and was banned by the internet | Patrika News
बॉलीवुड

Kunal Kamra के 5 विवादित जोक्स, जिसपर खूब मचा हंगामा, हुई भयंकर तोड़- फोड़, एयर इंडिया ने कर दिया था बैन

Kunal Kamra Controversial Jokes: कुणाल कामरा के हालिया एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी ने महाराष्ट्र और देश की पॉलिटिक्स एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में विवादों का बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

मुंबईMar 25, 2025 / 03:13 pm

Vikash Singh

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा अपने तीखे राजनीतिक व्यंग्य और कटाक्ष के लिए जाने जाते हैं। उनके कई जोक्स विवादों में रहे हैं। हम यहां 5 ऐसे जोक्स की बात करेंगे। जिनकी वजह से वह हमेशा

1. अर्णब गोस्वामी पर तंज

“अगर अर्णब गोस्वामी न्यूटन के समय में होते, तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत कभी नहीं बनता, क्योंकि वो चिल्ला-चिल्लाकर सेब को वापस पेड़ पर चिपका देते!” यह जोक तब वायरल हुआ था जब कुणाल ने अर्णब गोस्वामी को फ्लाइट में ट्रोल किया था। इसके बाद एयर इंडिया ने कुणाल को 6 महीने के लिए बैन कर दिया था।
kunal kamra image

2. ‘देशभक्ति’ पर कटाक्ष

“आजकल देशभक्ति का मतलब ये है कि आप सरकार की आलोचना नहीं कर सकते, लेकिन सरकार आपको बेरोजगार कर सकती है!” इस जोक के चलते उन्हें कई बार ट्रोल किया गया और कुछ जगहों पर उनके शो भी रद्द किए गए।

3. ‘गोदी मीडिया’ पर तंज

“आजकल न्यूज़ चैनल देखो तो ऐसा लगता है कि सरकार सिर्फ WhatsApp फॉरवर्ड पढ़कर ही फैसले ले रही है!” यह जोक न्यूज मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाने की वजह से नए विवादों को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें

Kunal Kamra के विवादित बयान पर Kangana ने याद दिलाया पुराना किस्सा, शिवसेना को पूरा सपोर्ट

4. नोटबंदी पर व्यंग्य

“8 बजे रात को मोदी जी बोले – भाईयों और बहनों, नोटबंदी लागू। सुबह पता चला कि ATM से कैश नहीं मिलेगा और शाम तक भक्ति फ्री में मिलने लगी!” नोटबंदी के दौरान यह जोक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उसके बाद कुणाल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे।

5.एकनाथ शिंदे को कहा ‘गद्दार’

कुणाल कामरा ने अपने शो में 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के चर्चित गाने ‘भोली सी सूरत’ का पैरोडी वर्जन गाया। इस पैरोडी में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा।
kunal on eknath shinde
कुणाल कामरा अपने व्यंग्यात्मक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके जोक्स और बयान अक्सर विवादों का कारण बन जाते हैं। एकनाथ शिंदे पर किए गए उनके डार्क कॉमेडी ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kunal Kamra के 5 विवादित जोक्स, जिसपर खूब मचा हंगामा, हुई भयंकर तोड़- फोड़, एयर इंडिया ने कर दिया था बैन

ट्रेंडिंग वीडियो