scriptसुशांत सिंह राजपूत की मौत से 7 दिन पहले रिया ने किया था ये बड़ा काम, वकील ने बताया पूरा सच | Sushant Singh Rajput suicide 7 days before Rhea Chakraborty had this taken big decision | Patrika News
बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 7 दिन पहले रिया ने किया था ये बड़ा काम, वकील ने बताया पूरा सच

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी, उनकी मौत से 1 हफ्ते पहले रिया चक्रवर्ती ने बड़ा कदम उठाया था, जो अब सामने आया है।

मुंबईMar 24, 2025 / 12:12 pm

Priyanka Dagar

Sushant Singh Rajput Case

Sushant Singh Rajput Case

Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty: बॉलीवुड का उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 सुसाइड कर पूरे देश को सन्न कर दिया था। किसी को समझ नहीं आया कि सुशांत कैसे आत्महत्या कर सकते हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम इस पूरे केस में सामने आया। सुशांत के सुसाइड का जिम्मेदार हर कोई रिया को समझने लगा। पूरे देश ने ये मान लिया था कि सुशांत के सुसाइड की असली वजह रिया ही हैं। उन्हें कई सालों तक इन इल्जामों का सामना भी करना पड़ा। जेल भी जाना पड़ा और वह हमेशा यही कहती रहीं कि उन्होंने कुछ नहीं किया वह बेकसूर हैं, पर कोर्ट में केस चलता रहा, लेकिन अब कोर्ट ने रिया को सभी इल्जामों से बरी कर दिया है, लेकिन अब रिया के वकील ने सुशांत और रिया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई सुशांत के बारे में अलग-अलग बातें कर रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले रिया ने किया ये काम (Sushant Singh Rajput Case Rhea Chakraborty)

रिया चक्रवर्ती के वकील ने न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बात करते हुए बताया, “मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि रिया का सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी 27 जुलाई 2020 को किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की और उनके खिलाफ जांच शुरू हुई, तब हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और इसे आत्महत्या मानकर जांच करने लगी। उस समय मुंबई पुलिस के डीसीपी, बांद्रा जोन ने निष्कर्ष निकाला की रिया चक्रवर्ती का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उस समय रिया चक्रवर्ती का बयान भी लिया गया था।
यह भी पढ़ें

72 घंटो से धनश्री लगातार कर रही हैं एक ही पोस्ट, तलाक की असली वजह लाना चाहती हैं बाहर?

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ था सुशांत का पूरा घर (Sushant Singh Rajput Case)

वकील ने आगे खुलासा करते हुए बताया, “रिया चक्रवर्ती ने बड़ा काम किया था उन्होंने 8 जून 2020 को ही सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया था, क्योंकि उस दिन रिया ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स लेते हुए और दवाइयां लेते हुए देख लिया था। जिसके कारण उनका सुशांत से खूब झगड़ा हुआ। तब सुशांत ने उनके भाई से कहा कि वह अपनी बहन को लेकर जाए। उस दिन से रिया और सुशांत के बीच बातचीत बंद हो गई थी। उसके बाद पता चला कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है और उस समय उनके घर में 2 से 3 नौकर थे और फ्लैटमेट भी थे। फिर भी सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती को इस मामले में घसीटा और पटना में एक केस दर्ज कराया और बताया कि रिया चक्रवर्ती ने उनकी 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की हेराफेरी की है। उसके कारण सुप्रीम कोर्ट ने केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। सीबीआई ने लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों से पूछताछ की और साढ़े 4 साल बाद ये रिपोर्ट दाखिल की लेकिन मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि रिया चक्रवर्ती का इससे कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से आत्महत्या का मामला था।” 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 7 दिन पहले रिया ने किया था ये बड़ा काम, वकील ने बताया पूरा सच

ट्रेंडिंग वीडियो