Malaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी…
Abhishek Bachchan And Arjun Kapoor: अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें अभिषेक बच्चन एक्टर मलाइका से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को शादी के टिप्स देते दिख रहे हैं।
Abhishek Bachchan And Arjun Kapoor: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन को हाल ही में ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी) का अवॉर्ड दिया गया। शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इस शो को होस्ट कर रहे थे अर्जुन कपूर। उन्होंने एक्टर से एक सवाल पूछा जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने अर्जुन को शादी से जुड़ी बहुत बड़ी टिप दे डाली। इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है।
अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन इस वीडियो में अर्जुन कपूर ने मस्ती भरे अंदाज में अभिषेक बच्चन से पूछते हैं-“कौन है वो इंसान, जो जब कहे ‘अभिषेक आई वांट टू टॉक’, तो आप टेंशन में आ जाते हो?”
तो अभिषेक बच्चन ने बिना एक पल गंवाए ऐसा जवाब दिया, जिसने पूरे ऑडिटोरियम को हंसी से भर दिया! उन्होंने कहा-“तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक… जब हो जाएगी, तब तुम्हें पता चलेगा!”
इसके बाद अभिषेक ने और भी मजेदार तरीके से अर्जुन कपूर को शादी से जुड़ी टिप दे डाली। उन्होंने कहा-“जब वाइफ का फोन आए और वो कहे ‘आई वांट टू टॉक’, तो समझ लो… कुछ तो गड़बड़ है!”
फिर अर्जुन भी बोले- “बस इतना सुनना काफी है!” इस ह्यूमरस जवाब पर अर्जुन कपूर खुद भी हंस पड़े और बोले-“मुझे लगता है यही वो लाइन है जिसे सुनकर आदमी सब समझ जाता है। लेकिन थैंक यू, अभिषेक! और कांग्रेचुलेशन्स”
अभिषेक बच्चन की ये बात हर शादीशुदा मर्द को रिलेट करवा गई और यूट्यूब-इंस्टा पर ये क्लिप अब वायरल हो चुकी है। इसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
अवॉर्ड जीतने के बाद भावुक हो गए अभिषेक बच्चन
वहीं इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अभिषेक एक इमोशन स्पीच भी दी और सबको थैंक्स कहा। अभिषेक ने कहा- “ये मेरा पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार है। मैं मुझे इस योग्य मानने के लिए सम्मानित जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसका पूरा श्रेय शूजित दा को जाता है, जो एक बेहतरीन निर्देशक हैं। मैं इस सम्मान को अपनी दो शानदार ऑन-स्क्रीन बेटियों, अहिल्या और पर्ल के साथ भी साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वाकई बेहतरीन दिखाया। यहां मौजूद मेरे सभी साथी अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को, आपका काम मुझे हर दिन खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रेरित करता है।”