scriptसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस Angel Rae को जिंदा जलाने और सिर काटने की मिली धमकी, FIR दर्ज | Angel Rai received death threats has FIR lodged against unknown person | Patrika News
बॉलीवुड

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस Angel Rae को जिंदा जलाने और सिर काटने की मिली धमकी, FIR दर्ज

Angel Rai Death Threats: एक्ट्रेस एंजेल राय को अश्लील संदेश सहित जिंदा जलाने और काटने जैसी घिनौनी धमकियां मिली है।

मुंबईMar 23, 2025 / 03:24 pm

Saurabh Mall

Angel Rai Death Threats

Angel Rai Death Threats

Death Threats: मुंबई में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंजेल राय को अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद एक्ट्रेस ने तुरंत बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताई आपबीती

एंजेल राय में बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक शख्स उन्हें लगातार धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश भेज रहा था। उस शख्स ने एंजेल राय को जिंदा जलाने और काटने जैसी घिनौनी धमकियां दीं। वह अपना नाम राकेश चंद्र पटेल और बिहार के नालंदा का निवासी बताता है। पहले वह इसे नजरअंदाज कर रही थीं, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज ‘घोटाला’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी आक्रामक हो गया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
Angel Rai
Angel Rai
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस ने कहा कि वह शख्स मुझे अपनी पूरी योजना के बारे में बताता है, जैसे वह मुंबई आकर मुझे मारेगा, मेरा सिर काटेगा और मुझे जला कर रख देगा। इस सब को नजरअंदाज करते हुए मैं अब दो साल तक शांत रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। इसलिए मैंने आज एफआईआर दर्ज करवाई है और चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से फेमस एक्टर Rakesh Pandey का निधन, बॉलीवुड में छाया मातम

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने एंजेल राय के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस घटना के सामने आने के बाद एंजेल राय के फैंस और करीबियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले की सच्चाई सामने आएगी।
एंजेल राय की पेशेवर यात्रा की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज ‘घोटाला’ में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस धमकी के बाद एंजेल राय ने कहा कि वह चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मिले।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरफेमस Angel Rae को जिंदा जलाने और सिर काटने की मिली धमकी, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो