Adah Sharma Viral Video: अभिनेत्री अदा शर्मा ने हाल ही में हुए एक फैशन वीक के रैम्प पर अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने पारंपरिक ब्लैक लहंगे में तलवार के साथ रैंप वॉक किया और तलवारबाजी के करतब दिखाए, जिससे दर्शक हैरान रह गए।
अदा शर्मा बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वह लठबाजी, मार्शल आर्ट या अन्य फिजिकल स्किल्स में माहिर हैं। रैम्प पर उनका जबरदस्त कॉन्फिडेंस देखने को मिला। उनके चेहरे पर गज़ब का आत्मविश्वास झलक रहा था। हाथ में तलवार थामे अदा पूरी तरह एक योद्धा रानी की तरह रैम्प पर उतरीं। उन्होंने तलवार को दोनों हाथों में पकड़कर क्लासिकल वारियर स्टाइल में एक दमदार स्ट्राइकिंग पोज दिया, जो किसी मार्शल आर्ट की मुद्रा जैसा लग रहा था।
Adah Sharma Injured Video लेकिन सूत्रों की मानें तो इतना सब करने में एक्ट्रेस को चोट लग गई थी। उनके पेट पर कट के निशान देखें जा सकते हैं।
अदा शर्मा के बारे में; अपकमिंग प्रोजेक्ट
अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1920’ से की थी। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय को खूब सराहना मिली और यहीं से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी शुरू की।
पिछले 17 वर्षों में अदा ने 38 से ज्यादा फिल्मों और कई वेब सीरीज में अभिनय किया है। उनकी सबसे सफल फिल्म रही 2023 में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 286.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी।
अदा आखिरी बार फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आई थीं। इसके अलावा भी उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं।