Aishwarya Rai की इस बात से अभिषेक बच्चन को लगता है डर! लेटेस्ट वीडियो में किया खुलासा
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय के पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पत्नी ऐश्वर्या की कौन सी बात का उन्हें डर सताता है।
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ और मजेदार अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में हुए रील शोशा अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें ‘आई वांट टू टॉक’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
अभिषेक और ऐश्वर्या राय यहीं पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बात शेयर की। ये ऐश्वर्या से जुड़ी है जिसके बारे में जानकर आप भी मुस्कुराएंगे। दरअसल, अवॉर्ड शो के मंच पर मौजूद अर्जुन कपूर ने उनसे मजे लेते हुए पूछा-“कौन है वो इंसान जिसकी आई वांट टू टॉक सुनकर आपको सबसे ज्यादा टेंशन होती है?”
अभिषेक बच्चन ने दिया ये जवाब
इस पर अभिषेक बच्चन ने जो जवाब दिया, उसने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। अभिषेक बच्चन बोले- ‘जब पत्नी कहे आई वांट टू टॉक, तो समझ जाओ…’
फिर उन्होंने आगे कहा-“जब पत्नी का फोन आता है और वो कहती हैं- ‘आई वांट टू टॉक’, तो समझ लो मामला सीरियस है!”
इस वीडियो में उन्होंने बिना नाम लिए मजाकिया अंदाज में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर इशारा किया। इस पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- “भाई साहब हाजिरजवाबी में भी सुपरस्टार हैं!” एक ने लिखा- “हर पति यही फील करता है!” वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोगों ने अभिषेक-ऐश्वर्या की जोड़ी को भी जमकर सराहा।
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (13 साल) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। दोनों को बॉलीवुड का पॉवर कपल कहा जाता है।
हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में भी अभिषेक बच्चन एक पिता का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नजर आ रही हैं: इनायत वर्मा, नोरा फतेही और नास्सर। दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को खूब सराहा है।