Kesari Chapter 2 Trailer: दिल थाम कर बैठिए, कल आउट होगा Akshay Kumar की ‘केसरी 2’ का ट्रेलर
Akshay Kumar Kesari 2 Trailer Launh: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ के जरिए जलियांवाला बाग हत्याकांड की हकीकत दर्शकों तक पहुंचाने वाले हैं। यह फिल्म 1919 में हुए उस दर्दनाक कांड पर आधारित है, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को और अधिक मजबूती दी थी।
Kesari Chapter 2 Trailer Launch Date: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की दर्दनाक कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार इससे पहले ‘रुस्तम’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेल बॉटम’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘केसरी’ जैसी फिल्मों में रियल स्टोरी को पर्दे पर ला चुके हैं। अब वह ‘केसरी चैप्टर 2’ के जरिए जलियांवाला बाग हत्याकांड की हकीकत दर्शकों तक पहुंचाने वाले हैं। यह फिल्म 1919 में हुए उस दर्दनाक कांड पर आधारित है, जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को और अधिक मजबूती दी थी।
टीजर में दिखे दिल दहला देने वाले दृश्य
अक्षय कुमार ने 24 मार्च को इस फिल्म का टीजर जारी किया था। इस छोटे से टीजर में 1919 की उस भयावह घटना की झलक दिखाई गई, जिसमें निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई थीं। टीजर की शुरुआत में ही चेतावनी दी गई थी कि इसे देखना दर्शकों के लिए मुश्किल हो सकता है।
ट्रेलर रिलीज डेट आई सामने
टीजर के बाद अब फिल्म के दूसरे मुख्य अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा और इसमें उस दर्दनाक दिन के हर पहलू को गहराई से दिखाया जाएगा।
क्या है 1650 गोलियों का राज?
इस फिल्म में 1650 गोलियों का जिक्र किया गया है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान ब्रिटिश सैनिकों द्वारा चलाई गई थी। इस हत्याकांड में हजारों निर्दोष भारतीय शहीद हुए थे।
कब होगी ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज?
अक्षय कुमार की यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।