अप्रैल में इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की ‘केसरी चैप्टर 2’, एक्ट्रेस है 31 साल छोटी
Kesari Chapter 2 Release Date: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। स्काई फोर्स स्टार की ये मोस्ट अवेटेड मूवी है, इसकी सारी डिटेल्स जानें यहां।
Kesari Chapter 2 Release Date: स्काई फोर्स स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म है केसरी चैप्टर 2। इसका पूरा नाम है ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’। इसकी रिलीज डेट तय हो गई है। इसमें अक्षय की एक नई एक्ट्रेस के साथ जोड़ी दिखाई देगी।
अक्षय कुमार, आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। पहले ये फिल्म 14 मार्च 2025 को आने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा।
Akshay Kumar ये फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है। रघु पलात, सी शंकरन नायर के परपोते हैं और फिल्म की कहानी उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर केंद्रित है।
केसरी चैप्टर 2 स्टार कास्ट
इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अक्षय और अनन्या की ये पहली मूवी होगी। वो उनसे करीब 32 साल छोटी हैं। फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
ये फिल्म बैरिस्टर सी शंकरन नायर की कहानी बताती है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की।
18 अक्टूबर 2024 को धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म की घोषणा की थी। पोस्ट में लिखा था-“एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ये फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी।”
अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (2025) थी, जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया नजर आए थे। आर माधवन हाल ही में ओटीटी फिल्म ‘हिसाब बराबर’ (2025) में दिखे थे। अनन्या पांडे आखिरी बार ‘CTRL’ (2024) में नजर आई थीं, जिसे विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया था।
अक्षय की केसरी तो हिट हुई थी, अब देखना है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।