Amaal Mallik ने मारी पलटी! परिवार से नाता तोड़ने वाला पोस्ट किया डिलीट, नए पोस्ट में लिखा- मैं हमेशा…
Singer Armaan Malik Brother Amaal Malik: सिंगर अरमान मलिक की शादी के महज 2 महीने के बाद ही उनके भाई अमान मलिक ने उनसे रिश्ते खत्म कर लिए थे। अब अमान ने नए पोस्ट में नया खुलासा किया है।
Singer Armaan Malik Brother Amaal Malik: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक के भाई अमाल मलिक ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते पोस्ट में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने अपने डिप्रेशन का जिम्मेदार अपने माता और पिता डब्बू मलिक को ठहराया था। साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने भाई अरमान से भी रिश्ता खत्म कर दिया है और ये सब उनके माता-पिता की वजह से हुआ है, लेकिन अब उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं। परिवार से नाता तोड़ने वाले उस पोस्ट को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उन्होंने अपने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है और नया पोस्ट शेयर कर बड़ी बात बताई है। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर लोग भी हैरान हो रहे हैं। अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
अमाल मलिक ने पुराना पोस्ट किया डिलीट, नए पोस्ट में खोले राज (Singer Armaan Malik Brother Amaal Malik)
सिंगर अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक और मां ज्योति मलिक है। डब्बू मलिक भी फेमस म्यूजिक कंपोजर है। ऐसे में 34 साल के अमाल ने अपने पैरेंट्स के खिलाफ ही पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कई इल्जाम लगाए थे अब उन्होंने उस पोस्ट को हटाकर नया पोस्ट लिखा है। उन्होंने नए पोस्ट में लिखा, ‘आपके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं मीडिया पोर्टल से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरी फैमिली को परेशान मत करो…’ ‘प्लीज इसे सनसनीखेज ना बनाएं और मेरी कमजोरी को निगेटिव हेडलाइन्स ना दें… ये एक अनुरोध है। मुझे खुलकर बात करने में बहुत समय लगा और यह मेरे लिए बहुत कठिन समय है। मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा, लेकिन अभी के लिए, दूर से। हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदला। अरमान और मैं एक हैं, और हमारे बीच कोई भी नहीं आ सकता। प्यार और शांति।
अमाल मलिक के पोस्ट पर आ रहे लोगों के कमेंट (Amaal Malik New Post)
अमाल मलिक भी अपने भाई अरमान मलिक की तरह ही बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं। उन्होंने कम उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था। उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बड़ा ब्रेक मिल गया था। अरमान मलिक की तरह ही लोग अमाल मलिक को भी बेहद पसंद करते हैं, लेकिन किसी कोई नहीं जानता कि अमाल मलिक की जिंदगी में इतनी परेशानियां चल रही हैं। जब अमाल मलिक ने परिवार के खिलाफ पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर भी तहलका मच गया था। एक यूजर ने लिखा, “बड़े लोग बड़ी बातें।” दूसरे ने लिखा, “क्या वाकई अमीरों के बच्चे भी डिप्रेशन का शिकार होते हैं।”