scriptबाबिल खान ने किया बॉलीवुड से ब्रेक अनाउंस, मां सुतापा का आया रिएक्शन, बोलीं- वो पूरी तरह से… | Babil Khan Announced Break From Films share emotional note after cry and anger on bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

बाबिल खान ने किया बॉलीवुड से ब्रेक अनाउंस, मां सुतापा का आया रिएक्शन, बोलीं- वो पूरी तरह से…

Babil Khan Announced Break From Films: एक्टर बाबिल खान ने बॉलीवुड को अपशब्द कहने के बाद अब इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसपर उनकी मां का भी रिएक्शन आया है।

मुंबईMay 18, 2025 / 10:08 am

Priyanka Dagar

Babil Khan Announced Break From Films

Babil Khan

Babil Khan Announced Break From Films: इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने करियर शुरू होने से पहले ही बॉलीवुड से थोड़े समय का ब्रेक अनाउंस कर दिया है। बाबिल ने शनिवार शाम को खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। बाबिल खान, जो साई राजेश की 2023 की तेलुगु फिल्म “बेबी” के हिंदी रीमेक का हिस्सा बनने वाले थे उन्होंने अब इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का भी फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर बाबिल के पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर बाबिल ने इतना बड़ा फैसला क्यों किया है। क्या इसके पीछे कोई बड़ा कारण है?

बाबिल खान ने लिया फिल्मों से ब्रेक (Babil Khan Announced Break From Films)

बाबिल खान ने खुद पोस्ट कर अपना बॉलीवुड से ब्रेक अनाउंस किया है और उन्होंने लिखा, “बहुत हिम्मत, जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैं दोनों एक साथ जादू पैदा करने की इस यात्रा पर साथ आए। दुर्भाग्य से, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी सभी ने योजना बनाई थी।” चूंकि मैं फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लूंगा, इसलिए मैं साई राजेश सर और फिल्म की टीम को उनके भविष्य के सफर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पता है कि हमारे बीच बहुत प्यार है, और हम भविष्य में जल्द ही मिलेंगे और साथ में जादू पैदा करेंगे।”
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या से तलाक के महीनों बाद नताशा ने हंसने और रोने पर किया पोस्ट, बोली- उस समय मैं…

बाबिल की मां सुतापा का आया बेटे के ब्रेक पर रिएक्शन (Babil Khan Mother Sutapa React Son Announed Break From Films)

अमर उजाला से बाबिल खान की मां सुतापा ने बातचीत की। उन्होंने कहा, “हर मां चाहती है कि उसका बच्चा खुश रहे… मेरा भी बस यही ख्वाब है। मेरा मानना है कि हर बच्चा एक अच्छा ब्रेक डिजर्व करता है। मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा एक खूबसूरत हॉलीडे पर जाए, खुद के लिए थोड़ा वक्त निकाले। हम विदेश जा रहे हैं छुट्टियों पर…और वो पूरी तरह से ये सुकून डिजर्व करता है।’

एक मां के लिए उसका बेटा खुश रहे ये चाहत होती है

सुतापा ने आगे कहा, “जहां तक बाबिल के फैसलों की बात है तो क्या मैं सच में खुश हूं? पता नहीं, रिएक्शन क्या होना चाहिए। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगी कि अगर कुछ उसके लिए काम नहीं आया या चीजें उल्टी पड़ गईं, तो भी शायद वो ही बेहतर था। अब वो खुद को थोड़ा वक्त दे सकता है, ब्रेक ले सकता है और सबसे ज़रूरी बात ये है कि वह अपने आप का ख्याल रख सकता है। एक मां के लिए इससे बड़ी राहत क्या ही होगी?’
Babil Khan Announced Break From Films

बाबिल ने इससे पहले भी किया था एक रोते हुए वीडियो शेयर

कुछ समय पहले बाबिल खान ने इसी तरह रोते हुए वीडियो शेयर किया था और उसे बाद में डिलीट भी कर दिया था। इस वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स को फेक बताया था। मामले पर जब विवाद बढ़ा तो उनकी मां सुतापा को इस पर सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था, ‘पिछले कुछ वर्षों में बाबिल ने अपनी एक्टिंग और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए खूब प्यार और सम्मान पाया है। हर इंसान की तरह बाबिल के लिए भी कुछ दिन मुश्किल हो सकते हैं। बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है और यह उनमें से एक था। उनकी टीम ने कहा था कि वीडियो का गलत मतलब निकाला गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बाबिल खान ने किया बॉलीवुड से ब्रेक अनाउंस, मां सुतापा का आया रिएक्शन, बोलीं- वो पूरी तरह से…

ट्रेंडिंग वीडियो