scriptPBKS Playoff Scenario: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, IPL 2025 में ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम | ipl 2025 pbks creates history after scoring 200 plus score at jaipur sawai mansingh stadium know punjab kings playoff scenario | Patrika News
क्रिकेट

PBKS Playoff Scenario: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, IPL 2025 में ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

Punjab Kings in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 12 मैच खेलने के बाद 17 अंक हासिल कर चुकी पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इतिहास रच दिया।

भारतMay 18, 2025 / 07:55 pm

Vivek Kumar Singh

Punjab KIngs

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स के हरप्रीत ब्रार (फोटो क्रेडिट-IPL)

Punjab Kings IPL 2025 Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में अब तक 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं और कोई भी टीम अब तक आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने 17-17 अंक हासिल कर लिए हैं और उनका अंतिम 4 में पहुंचना तय है। बचे हुए दो स्थान के लिए दिल्ली, गुजरात और मुंबई की टीम रेस में है। पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा।
नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59 ) के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत थोड़ी खराब रही और उसने तीन विकेट 34 रन तक गंवा दिए। लेकिन इसके बाद तीन अच्छी साझेदारियों ने पंजाब को 200 के पार पहुंचा दिया। नेहाल ने 37 गेंदों पर 70 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाये। शशांक ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। अमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों पर 21 रन में तीन चौके और एक छक्का मारा।
अच्‍छी शुरुआत नहीं मिलने के बावजूद भी पंजाब किंग्‍स 219 रन तक पहुंच गई । इसमें नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने अहम योगदान दिया जिन्‍होंने अर्धशतक लगाए । इससे पहले पावरप्‍ले में दो विकेट झटककर तुषार देशपांडे ने पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी थी लेकिन अंत भला तो सब भला।

पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर

अय्यर और नेहाल वढेरा ने 44 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की जबकि शशांक और नेहाल ने 33 गेंदों पर 59 रन जोड़े। शशांक और ओमरजई ने मात्र 24 गेंदों पर 60 रन की अविजित साझेदारी से पंजाब को 219 तक पहुंचा दिया। इस सीजन पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा बार 200 के आंकड़े को छूने वाली पहली टीम बन गई। इसके अलावा जयपुर में यह आईपीएल की पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर भी था। इससे पहले मुंबई ने इसी सीजन 217 रन बनाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS Playoff Scenario: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, IPL 2025 में ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

ट्रेंडिंग वीडियो