script‘बिग बॉस 17’ की इस कंटेस्टेंट ने छोड़ी इंडस्ट्री, बोलीं- मैंने खुद को खो दिया… | Bigg Boss 17 Contestant Soniya Bansal Quits Industry said Need for Inner Peace I lost myself | Patrika News
बॉलीवुड

‘बिग बॉस 17’ की इस कंटेस्टेंट ने छोड़ी इंडस्ट्री, बोलीं- मैंने खुद को खो दिया…

Bigg Boss 17 Contestant Quit Industry: सलमान खान के शो बिग बॉस की एक फेमस कंटेस्टेंट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।

मुंबईMay 06, 2025 / 01:58 pm

Priyanka Dagar

Bigg Boss 17 Contestant Soniya Bansal Quits Industry

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ने छोड़ी इंडस्ट्री

Bigg Boss 17 Contestant Quit Industry: हिंदी-तेलुगू फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियोज और ‘बिग बॉस 17’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए बाय बोल दिया है। हम बात कर रहे हैं सोनिया बंसल की। जो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 से घर-घर में मशहूर हुई थीं। अब उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ एक नई जर्नी शुरू की है और खुद जिसकी जानकारी भी दी है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई इस खबर के बाद से हैरान हो रहा है। 

सोनिया बंसल ने छोड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Bigg Boss 17 Contestant Soniya Bansal Quits Industry)

सोनिया बंसल ने इतना बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि उनके पास पैसा, ग्लैमर और बाकी सबकुछ है, लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी में सुकून चाहिए जो उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रहते हुए नहीं मिल पा रहा है और यही वजह है कि वह इस इंडस्ट्री को छोड़ना चाहती हैं। सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने ई-टाइम्स से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, “हम दूसरों के लिए कुछ न कुछ करने में इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि हम खुद के लिए कुछ करना भूल चुके हैं। मुझे एहसास हुआ कि मुझे अभी तक पता ही नहीं है कि मेरा मकसद आखिर क्या है? परफेक्ट बनने की रेस में, ज्यादा कमाने की रेस में मैंने अपने आपको ही खो दिया है। पैसा, फेम और लोकप्रियता ये सब मेरे पास है। लेकिन जो चीज मेरे पास नहीं है वो है सुकून।”
यह भी पढ़ें

Indian Idol 12: पवनदीप राजन के हाथ-पैरों पर आए काफी फ्रैक्चर, पिता बोले- टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि…

सोनिया बंसल ने लिया बड़ा फैसला (Soniya Bansal quits Industry)

सोनिया बंसल ने आगे कहा, “आखिर आप उस पैसे का करोगे क्या कर सकते हैं जो आपको सुकून ही न दे सके। बाहरी तौर पर आपके पास सब कुछ होगा, लेकिन आप अंदर से तो बिल्कुल खाली होंगे और ये बहुत ही डार्क जगह होती है। मैं इस बात पर काफी कुछ सोचना चाहती हूं कि मुझे अपनी जिंदगी में क्या चाहिए। इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान दी है, लेकिन मुझे ठहराव नहीं दिया। उसने मुझे सांस लेने का वक्त नहीं दिया। मैं अब और दिखावा नहीं कर सकती। मैं अब खुद के लिए जीना चाहती हूं, लाइफ कोच बनना चाहती हूं और आध्यात्म की ओर बढ़ना चाहती हूं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बिग बॉस 17’ की इस कंटेस्टेंट ने छोड़ी इंडस्ट्री, बोलीं- मैंने खुद को खो दिया…

ट्रेंडिंग वीडियो