scriptफेमस एक्ट्रेस हुईं खुश, तीन हफ्तों बाद ली राहत की सांस, X पर दी जानकारी | Khushboo Sundar became happy, took a sigh of relief after three weeks, gave information about X | Patrika News
टॉलीवुड

फेमस एक्ट्रेस हुईं खुश, तीन हफ्तों बाद ली राहत की सांस, X पर दी जानकारी

Khushboo Sundar X Account Recover: फेमस साउथ एक्ट्रेस खुशबू सुंदर बहुत खुश हैं क्योंकि उनका एक्स अकाउंट लंबे इंतजार के बाद रिकवर हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

मुंबईMay 06, 2025 / 03:26 pm

Saurabh Mall

Khushboo Sundar X Account Recovery

Khushboo Sundar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और निर्माता खुशबू सुंदर (Khushboo Sundar) ने एक बार फिर अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट का कंट्रोल हासिल कर लिया है। पिछले महीने उनका अकाउंट हैक हो गया था, जिससे वे सोशल मीडिया से पूरी तरह कट गई थीं। लेकिन अब उन्होंने इस डिजिटल लड़ाई में जीत दर्ज कर ली है।
इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए दी है।

तीन हफ्तों बाद एक्स पर वापसी

अभिनेत्री ने एक्स पर वापसी का जश्न मनाया। उन्होंने खुशी जाहिर करते लिखा, “नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों। आखिरकार मैं वापस आ गई हूं। तीन हफ्तों बाद। आप सभी की बहुत याद आई। इन तीन हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है। आइए दोबारा जुड़ते हैं और आगे बढ़ते हैं। मैं अपनी स्टोरीज शेयर करने और आपसे सुनने के लिए बेसब्र हूं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी को प्यार।”

हैकिंग के बाद एक्ट्रेस ने फॉलोअर्स को किया था सतर्क

अप्रैल में खुशबू सुंदर का एक्स अकाउंट हैक हो गया था। अकाउंट हैक होने के तुरंत बाद उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट के जरिए अपने फॉलोअर्स को सतर्क किया था। पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उनका एक्स प्रोफाइल अब किसी और के नियंत्रण में है और जो भी उनकी मदद कर सकता है, वह आगे आए क्योंकि मामला काफी गंभीर है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उनके नाम से कोई पोस्ट किया जा रहा है, तो वह फर्जी है और उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है।

खुशबू सुंदर का फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक का सफर

वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी 24 अप्रैल को तमिल फिल्म ‘गैंगर्स’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों की ओर से काफी बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। यह एक कॉमेडी और चोरी पर आधारित ड्रामा है। इस फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में उनके पति सुंदर सी और कॉमेडियन वडिवेलु लीड रोल में हैं।
एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ से बतौर बाल कलाकार के रूप में की। उन्होंने हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा। अपने करियर में उन्होंने ‘नसीब’, ‘लावारिस’, ‘कालिया’ और ‘दर्द का रिश्ता’ जैसी हिट फिल्में दी हैं।
साल 2010 में खुशबू ने राजनीति में कदम रखा और डीएमके पार्टी ज्वॉइन की। वह 2010 से 2014 तक डीएमके में रहीं और इसके बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। 2020 में उन्होंने पीएम मोदी के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फेमस एक्ट्रेस हुईं खुश, तीन हफ्तों बाद ली राहत की सांस, X पर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो