scriptयूं ही नहीं कोई ‘कवि कलश’ बन जाता, Chhaava के लिए विनीत कुमार सिंह ने की कड़ी ट्रेनिंग, लोग बोले-फायर… | Chhaava Star vineet kumar singh intense training for kavi kalash role | Patrika News
बॉलीवुड

यूं ही नहीं कोई ‘कवि कलश’ बन जाता, Chhaava के लिए विनीत कुमार सिंह ने की कड़ी ट्रेनिंग, लोग बोले-फायर…

Chhaava Star Vineet Kumar Singh: इन दिनों फिल्म छावा सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसमें विनीत कुमार सिंह भी हैं। इसमें वो पर्दे पर कवि कलश के किरदार को जीवंत करते दिखे। इसके लिए उन्होंने कठिन ट्रेनिंग की है।

मुंबईFeb 16, 2025 / 04:33 pm

Jaiprakash Gupta

Chhaava Star vineet kumar singh intense training for kavi kalash role

Chhaava Star vineet kumar singh

Chhaava Star Vineet Kumar Singh: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी छावा सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसमें विनीत कुमार सिंह भी हैं। इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है। वो पर्दे पर कवि कलश के किरदार को जीवंत करते दिखे। इसके लिए उन्होंने कठिन ट्रेनिंग भी की है।

उन्होंने इसका एक वीडियो शेयर कर अपने रोल के लिए तैयारियों को दिखाया है। इनमें एक्टर की कड़ी मेहनत और किरदार को पुख्ता बनाने का दृढ़ संकल्प साफ दिख रहा है। 
यह भी पढ़ें

Chhava Movie Review: ‘छावा’ की गर्जना! विक्की कौशल की फिल्म सिनेमाई इतिहास में एक नया अध्याय, पढ़ें रिव्यू

छावा के कवि कलश

Chhaava Star Vineet Kumar Singh
Vineet
फिल्म ‘छावा’ में विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश के रोल के लिए फिटनेस, तलवारबाजी और युद्ध कौशल सीखना पड़ा। विनीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग काफी कठिन थी। लंबे शूटिंग शेड्यूल और एक्शन सीक्वेंस के कारण उन्हें लगातार शारीरिक मेहनत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें

Sunny Deol के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगा ये नया स्टार, ‘जाट’ के साथ ला रहा है अपनी फिल्म

इसका एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- “एक अविस्मरणीय साहसिक कार्य की शुरुआत का फ्लैशबैक! इस तरह पूरी #छावा यात्रा शुरू हुई!!!”

इस वीडियो में वो कभी घुड़सवारी तो कभी तलवारबाजी की ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने छावा की टीम को भी धन्यवाद दिया है, जिनके सपोर्ट से वो इस रोल को यादगार बना पाए। यहां देखिए वीडियो: 

विनीत कुमार सिंह की फिल्में 

‘मुक्काबाज’, ‘रंगबाज’, ‘अग्ली’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम विनीत कुमार सिंह फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्में और किरदार निभाए हैं। फिल्म छावा में कवि कलश के किरदार में अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने जान डाल दी है।
यह भी पढ़ें

अप्रैल में इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की ‘केसरी चैप्टर 2’, एक्ट्रेस है 31 साल छोटी

 उनका ये किरदार छत्रपति संभाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र का है, जो योद्धा और कवि दोनों है। मूवी को देखने बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेनिंग का वीडियो देखने के बाद भी लोगों ने उन्हें फायर बताया है। आप भी देखिए:
Chhaava Star Vineet Kumar Singh
Chhaava Star Vineet Kumar Singh praised online
हम उम्मीद करते हैं कि विनीत कुमार आगे भी दर्शकों ऐसे ही अलग-अलग किरदारों से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / यूं ही नहीं कोई ‘कवि कलश’ बन जाता, Chhaava के लिए विनीत कुमार सिंह ने की कड़ी ट्रेनिंग, लोग बोले-फायर…

ट्रेंडिंग वीडियो