scriptChhava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म का धमाका, पहले हफ्ते में किया जबर कलेक्शन | chhava-box-office-collection-first-week-earnings-vicky-kaushal-hit-film | Patrika News
बॉलीवुड

Chhava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म का धमाका, पहले हफ्ते में किया जबर कलेक्शन

Chhava Box Office Collection: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसने पहले सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की जबर कमाई की है। यहां जानें इसका कलेक्शन।  

मुंबईFeb 21, 2025 / 12:40 pm

Jaiprakash Gupta

chhaava box office collection day 3 vicky kaushal Vineet Kumar Singh movie is unstoppable

chhaava box office collection day 7

Chhava Box Office Collection: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 219.75 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में विक्की कौशल ने महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें
 

Dhanashree Verma और युजवेंद्र चहल का तलाक!, एक्ट्रेस ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- याद रखें आपके पास…

पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस कमाई

फिल्म ने 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त ओपनिंग की थी। यहां जानें इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

पहला दिन₹31 करोड़
दूसरा दिन₹37 करोड़
तीसरा दिन₹48.5 करोड़
चौथा दिन₹24 करोड़
पांचवा दिन₹25.25 करोड़
छठा दिन₹32 करोड़
सातवां दिन₹22 करोड़
कुल मिलाकर फिल्म ने पहले 7 दिनों में 219.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

क्रिटिक्स और दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस, भव्य सेट, दमदार एक्शन और इमोशनल कहानी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है।
‘छावा’ सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है और ये जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chhava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म का धमाका, पहले हफ्ते में किया जबर कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो