scriptDeepti Naval Birthday: देह व्यापार का लगा था फेमस एक्ट्रेस पर आरोप, सफलता के बाद अचानक खत्म हो गया करियर | Deepti Naval was accused of prostitution, the actress became a victim of depression | Patrika News
बॉलीवुड

Deepti Naval Birthday: देह व्यापार का लगा था फेमस एक्ट्रेस पर आरोप, सफलता के बाद अचानक खत्म हो गया करियर

Deepti Naval Birthday: 70 और 80 दशक की चर्चित अभिनेत्री दीप्ति नवल का फिल्मी करियर एक झटके में खत्म हो गया था। गलत आरोप की वजह से एक्ट्रेस उस दौरान डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।

मुंबईFeb 03, 2025 / 08:30 am

Saurabh Mall

Deepti Naval Birthday

Deepti Naval Birthday

Deepti Naval Birthday: 3 फरवरी 1953 को अमृतसर में जन्मी दीप्ति नवल आज अपना 73 वां बर्थडे मना रही हैं। दीप्ति वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने 70 और 80 दशक में लोगों के दिलों पर राज किया। अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ी। खूब शोहरत के बाद लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब दीप्ति का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। वह अंदर ही अंदर घुट-घुट के रहने लगी थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं दीप्ति नवल

दीप्ति नवल का बचपन अमेरिका में बीता। उनके पिता न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर थे। पिता की मनसा थी कि बेटी (Deepti Naval) एक बहुत बड़ी पेंटर बनें। लेकिन दीप्ति को कहां ये मंजूर था। उन्होंने आखिरकार थिएटर के जरिए इंडस्ट्री (फ़िल्मी दुनिया) में कदम रखा और खूब नाम कामया।
Deepti-Naval
Deepti-Naval
लेकिन किसको पता था की एक गलत आरोप की वजह से दीप्ति का फिल्मी करियर डूब जायेगा। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था। जिसमें वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती थीं। उस समय में लोगों के लिए अपार्टमेंट (फ्लैट) लेना बहुत बड़ी बात होती थी।
Deepti-Naval-Facts
Deepti-Naval-Facts
पार्टी में दोस्त के अलावा मीडिया वाले और फिल्मों के सिलसिले में जुड़े लोग भी आते थे। ऐसे में कुछ लोगों को लगा कि मैं देह व्यापार का काम कर रही हूं तो उन्होंने मेरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। मैं अंदर ही अंदर घुटने लगी और बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। मैंने खुद को फिर संभाला लेकिन अफवाहों के कारण मुझे इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद हो गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deepti Naval Birthday: देह व्यापार का लगा था फेमस एक्ट्रेस पर आरोप, सफलता के बाद अचानक खत्म हो गया करियर

ट्रेंडिंग वीडियो