scriptधनश्री या युजवेंद्र चहल किसकी साइड पर है रोहित शर्मा की पत्नी रितिका? Like किया ये पोस्ट | Dhanashree a ‘gold digger’ post like rohit sharma wife Ritika Sajdeh after Yuzvendra Chahal alimony | Patrika News
बॉलीवुड

धनश्री या युजवेंद्र चहल किसकी साइड पर है रोहित शर्मा की पत्नी रितिका? Like किया ये पोस्ट

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक के 5 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने हिंट दिया है कि वह दोनों में से किसके साथ हैं।

मुंबईMar 25, 2025 / 12:52 pm

Priyanka Dagar

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorced

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorced

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली है। कोर्ट ने एलिमनी की रकम को फाइनल करते हुए बताया है कि चहल एक्स पत्नी धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए गुजारा भत्ते के रूप में देंगे। अब ऐसे में कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसमें दो पक्ष बनते नजर आ रहे हैं एक जो धनश्री वर्मा को सही बता रहा है तो दूसरा पक्ष युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में उतर आया है। अब उन्हीं पक्षों में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी भी खड़ी हो गई हैं। उन्होंने भी एक लाइक से अपना पक्ष साफ कर दिया है।

धनश्री और चहल के तलाक के बाद बने दो पक्ष (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced)

धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद कई चर्चाएं सामने आई हैं। लोग तलाक की वजह को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। किसी का कहना है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री को चीट किया तो वहीं एक पक्ष ऐसा भी है जो ये कह रहा है कि धनश्री गोल्ड डिगर हैं। फिलहाल दोनों ने अभी तक कई क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं, लेकिन एक बार भी ये साफ नहीं किया कि आखिर तलाक की असल वजह क्या हो सकती है? जिस दिन तलाक हुआ उस दिन कोर्ट से बाहर आते हुए युजवेंद्र की टी-शर्ट ने लोगों का ध्यान खींचा थी। अब इसी बीच एक और चीज सामने आई है। क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी का एक लाइक लोगों को हैरान कर रहा है। 
Rohit Sharma Wife Ritika like Video

रोहित शर्मा की पत्नी ने किया वीडियो लाइक (Rohit Sharma Wife Ritika like Video)

रितिका सजदेह ने उस पोस्ट को लाइक किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि युजवेंद्र चहल धनश्री को एलिमनी के रूप में करोड़ों रुपए देंगे और इसी पोस्ट में धनश्री को गोल्ड डिगर करार दिया गया है। चहल और धनश्री के तलाक की खबरों के बीच एक क्लिप वायरल हुई जिसमें यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने धनश्री वर्मा की आलोचना की और कहा कि लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहना सही समझा। रितिका ने पोस्ट को ‘लाइक’ किया है, वो धनश्री की आलोचना का प्रतीक माना जा रहा है। वीडियो में शुभंकर ने कहा, ‘धनश्री के केस में धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। चहल के फैन्स उन्हें ट्रोल करेंगे। ऐसे में पैसा रहेगा तो ये एम्पावरमेंट देता है। ताकत का एहसास देता है। फिर मेरे मन में सवाल आता है तो फिर ये नहीं कहना चाहिए न कि मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं?’
यह भी पढ़ें

तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

2020 में हुई थी धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इसी क्लिप को लाइक किया है, लेकिन उन्होंने खुद इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। कह सकते हैं कि किसी क्रिकेटर या चहल और धनश्री के परिवार में से भी किसी को तलाक पर कोई ऑफिशियली स्टेटमेंट नहीं आया है। जिसमें धनश्री की आलोचना हुई थी। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, जिन्होंने 2020 में शादी की थी, अब तलाक ले चुके हैं। कपल ने अपनी शादी के 5 साल बाद तलाक ले लिया है। दोनों 20 मार्च लीगल तौर पर अलग हो चुके है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धनश्री या युजवेंद्र चहल किसकी साइड पर है रोहित शर्मा की पत्नी रितिका? Like किया ये पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो