scriptक्या टूट जाएगा Dhanashree-Yuzvendra का घर? शादी के 4 साल बाद उठी तलाक की अफवाह, ऐसे मिला हिंट | Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Unfollow Each Other On Instagram Sparks Divorce Rumours | Patrika News
बॉलीवुड

क्या टूट जाएगा Dhanashree-Yuzvendra का घर? शादी के 4 साल बाद उठी तलाक की अफवाह, ऐसे मिला हिंट

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Divorce Rumours: पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की बुरी खबर आई थी तो फैंस का दिल टूट गया था। अब एक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र के तलाक की भी खबरें आ रही हैं। इससे उनके फैंस का दिल टूट सकता है।

मुंबईJan 04, 2025 / 04:32 pm

Jaiprakash Gupta

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Divorce Rumours: साल 2025 की शुरुआत में ही फैंस को एक बुरी खबर मिल रही है। ऐसा हिंट मिल रहा है कि स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक होने जा रहा है। इस खबर से उनके फैंस दुखी हो सकते हैं।
साल 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक से फैंस दुखी हुए थे और अब एक और एक्ट्रेस और स्टार क्रिकेटर के तलाक का हिंट मिल रहा है। इससे पक्का उनके फैंस का दिल टूटने वाला है।
यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ Natasa Stankovic ने शेयर की बेटे के साथ फोटो, लोग बोले- दुनिया की सबसे…

ऐसे मिला हिंट 

दरअसल, एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति युजवेंद्र चहल को अनफॉलो कर दिया है। वहीं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है और उनके साथ की सारी फोटोज इंस्टाग्राम से हटा दी हैं। इस स्टार कपल के इस कदम से फैंस हैरान हैं।
यह भी पढ़ें

Sonakshi Sinha के बाद करीना कपूर के बेटे तैमूर पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, बोले- जिसने…

इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों का तलाक होने जा रहा है। एक्ट्रेस धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी। उनकी शादी के 4 साल बाद ही तलाक की नौबत क्यों आ गई। ऐसा लोग पूछ रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

सोशल मीडिया पर फैली तलाक की अफवाह 

मगर इस जोड़े के तलाक को लेकर अफवाहें तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है मगर उनके साथ की फोटोज अभी सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही हैं। इससे अभी भी फैंस के बीच उम्मीद बाकी है कि दोनों के बीच सब ठीक है। 
यह भी पढ़ें

कैंसर से जंग लड़ रहीं Hina Khan का लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस की आंखों में आए आंसू, बोलीं- जीने के लिए…

2023 में भी आई थी ऐसी अफवाह

साल 2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र की तलाक की अफवाह आई थी। तब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के पीछे से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था। उनके इस कदम के बाद लोग कहने लगे दोनों का रिश्ता टूटने जा रहा है। मगर बाद में खुद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।
साथ ही उन्होंने अपने फैंस को ऐसी अफवाहों पर गौर न करने की बात कही थी। फैंस इस बार भी इसी उम्मीद में बैठे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक है और तलाक वाली बात मात्र अफवाह है। दोनों लव स्टोरी की बात करें तो ये कहानी लॉकडाउन में शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें

अभिजीत भट्टाचार्य का यू-टर्न, Neha Kakkar को जिस बात के लिए लगाई थी डांट, अब वही करेंगे

युजवेंद्र और धनश्री की शादी

तब युजवेंद्र घर पर अकेले थे और धनश्री के डांस वीडियो देखा करते थे। तब खुद उन्होंने धनश्री से डांस सीखने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों मिले और दोनों डांस करते-करते एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए। 11 दिसंबर 2020 को दोनों शादी कर ली थी। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या टूट जाएगा Dhanashree-Yuzvendra का घर? शादी के 4 साल बाद उठी तलाक की अफवाह, ऐसे मिला हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो