scriptSky Force का दमदार ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार ने पाकिस्तानी सेना के उड़ाए परखच्चे | Patrika News
बॉलीवुड

Sky Force का दमदार ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार ने पाकिस्तानी सेना के उड़ाए परखच्चे

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में एक्शन अवतार में दिखे अक्षय कुमार, आइए जानते हैं आखिर यह फिल्म कब रिलीज होगी?

मुंबईJan 05, 2025 / 03:47 pm

Saurabh Mall

Sky Force Trailer

Sky Force Trailer

Sky Force Release Date: साल 2025 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ href="https://www.patrika.com/bollywood-news/sky-force-the-wait-is-over-akshay-kumars-most-awaited-film-sky-force-will-be-released-on-this-day-19080848" target="_blank" rel="noreferrer noopener">स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्काई फोर्स’ के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को जारी करते हुए पाकिस्तान पर भारत के पहले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमलों में से एक की झलक दिखाई।

ट्रेलर में दिखा भारतीय एयरफोर्स की ताकत

‘स्काई फोर्स’ का 2 मिनट 48 सेकंड का ट्रेलर दर्शकों को भारत के सबसे साहसी और अनकहे सैन्य अभियानों में से एक की रोमांचक यात्रा पर ले जाता है। दिल को थाम लेने वाले हवाई सीन्स से लेकर देश भक्ति में डूबे भावनात्मक शानदार सिनेमाई अनुभव के लिए माहौल तैयार करता है।
साथ ही देशभक्ति की भावना से लबरेज ट्रेलर भारतीय एयर फोर्स की ताकत का एहसास कराता है। ट्रेलर में एक्शन, देश के लिए जुनून दिखता है। फिल्म की रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है।

‘स्काई फोर्स’ देश के सुरक्षा कर्मियों की प्रतिबद्धता को सलाम: फिल्म निर्माता

फिल्म के निर्माता और मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजन ने बताया, “हमारे देश के सैनिकों का आदर्श वाक्य है वे अपने किसी भी साथी को पीछे नहीं छोड़ते। यह प्रतिबद्धता उनकी सेवा और बहादुरी के साथ निस्वार्थता को दिखाता है। ‘स्काई फोर्स’ देश के सुरक्षा कर्मियों की उस प्रतिबद्धता को सलाम है। यह हमारे इतिहास के एक अनकहे अध्याय की कहानी है, जिसे देशवासियों को बताया जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया, “कुछ मिशन खत्म हो जाते हैं, जबकि कुछ जीवन भर चलते हैं। ‘स्काई फोर्स’ जीवन भर चलने का वादा करती है। मैडॉक फिल्म्स का लक्ष्य हमेशा ऐसी कहानियां गढ़ना रहा है, जो दर्शकों का न केवल मनोरंजन करे बल्कि उनके साथ गहराई से जुड़ भी सके। इस प्रेरक कहानी को बड़े पर्दे पर लाना सौभाग्य की बात है। अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया की पहली फिल्म को लेकर हमारा मानना है कि ‘स्काई फोर्स’ दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी।”
मीडिया और कंटेंट बिजनेस, आरआईएल और निर्माता ज्योति देशपांडे ने कहा, ” ‘स्काई फोर्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी, देशभक्ति और अदम्य साहस का सम्मान है। यह मार्मिक कहानी भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर प्रकाश डालती है, जो हमारे गुमनाम नायकों के बलिदान का सम्मान करती है। जियो स्टूडियोज में हम उद्देश्यपूर्ण कहानियों को जीवंत करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं और ‘स्काई फोर्स’ निश्चित रूप से हर भारतीय को प्रेरित करेगी और गर्व की भावना लाएगी।”

जानें कब होगी फिल्म रिलीज?

फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ अभिनेत्री निमरत कौर, सारा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। भारत के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है। फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sky Force का दमदार ट्रेलर आउट, अक्षय कुमार ने पाकिस्तानी सेना के उड़ाए परखच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो