ट्रेलर में दिखा भारतीय एयरफोर्स की ताकत
‘स्काई फोर्स’ का 2 मिनट 48 सेकंड का ट्रेलर दर्शकों को भारत के सबसे साहसी और अनकहे सैन्य अभियानों में से एक की रोमांचक यात्रा पर ले जाता है। दिल को थाम लेने वाले हवाई सीन्स से लेकर देश भक्ति में डूबे भावनात्मक शानदार सिनेमाई अनुभव के लिए माहौल तैयार करता है।‘स्काई फोर्स’ देश के सुरक्षा कर्मियों की प्रतिबद्धता को सलाम: फिल्म निर्माता
फिल्म के निर्माता और मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजन ने बताया, “हमारे देश के सैनिकों का आदर्श वाक्य है वे अपने किसी भी साथी को पीछे नहीं छोड़ते। यह प्रतिबद्धता उनकी सेवा और बहादुरी के साथ निस्वार्थता को दिखाता है। ‘स्काई फोर्स’ देश के सुरक्षा कर्मियों की उस प्रतिबद्धता को सलाम है। यह हमारे इतिहास के एक अनकहे अध्याय की कहानी है, जिसे देशवासियों को बताया जाना चाहिए।”जानें कब होगी फिल्म रिलीज?
फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ अभिनेत्री निमरत कौर, सारा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। भारत के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है। फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।सोर्स: आईएएनएस