scriptचहल से तलाक के 23 दिन बाद अचानक पहुंचीं मंदिर धनश्री वर्मा, जानिए वजह, हाथ जोड़े आईं नजर | Dhanashree Verma was seen with folded hands 23 days after her divorce from Chahal, she suddenly reached the temple | Patrika News
बॉलीवुड

चहल से तलाक के 23 दिन बाद अचानक पहुंचीं मंदिर धनश्री वर्मा, जानिए वजह, हाथ जोड़े आईं नजर

धनश्री वर्मा की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। उन्हें हाथ जोड़े एक मंदिर में देखा जा सकता है।

मुंबईApr 12, 2025 / 07:37 pm

Saurabh Mall

Dhanashree Verma

बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचीं धनश्री

Dhanashree Verma News: तलाक के 23 दिन बाद युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह एक बजरंगबली मंदिर में हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक आज 12 अप्रैल, 2025 ‘हनुमान जयंती’ पर वह Bajrang Bali के दर्शन करने पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। उनका ट्रेडिशनल लुक और भक्ति भाव को कई लोगों ने सराहा, लेकिन दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स खासे नाराज भी नजर आए।

चहल के फैंस भड़के; धनश्री वर्मा को यूजर्स ने दी नसीहत

वायरल तस्वीरों को देख क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के फैंस भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “दूसरे के साथ गलत करके पापों से मुक्ति नही मिलती।”
Dhanashree Verma Post Comments
Dhanashree Verma Post Comments
दूसरे ने कहा, “बजरंगबली जी आपको सद्बुद्धि दें।”
तीसरे ने लिखा, “मुंह में राम बगल में छुरी।”
एक और ने लिखा, “इसको हनुमान जी भी माफ नहीं करेंगे क्योंकि राम जैसे लड़के को इसने छोड़ दिया।”हालांकि धनश्री ने इन आलोचनाओं (ट्रोलिंग) पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2020 में हुई थी शादी; पिछले महीने हुआ था तलाक

Chahal-dhanashree
Chahal-dhanashree
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी, लेकिन पिछले महीने 20 मार्च को दोनों (Chahal-dhanashree Divorce) ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तब समझौते के तहत एलीमनी के रूप में चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये दिए।
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री ने पोस्ट में बताई अपनी और चहल की कहानी! मंगलसूत्र पहने आईं नजर

तलाक के बाद दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब धनश्री की किसी पोस्ट पर इतनी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। इससे पहले भी वह लोगों के निशाने पर रही हैं।
हाल में सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस का एक गाना भी रिलीज हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / चहल से तलाक के 23 दिन बाद अचानक पहुंचीं मंदिर धनश्री वर्मा, जानिए वजह, हाथ जोड़े आईं नजर

ट्रेंडिंग वीडियो