Govinda से तलाक के सवाल पर भड़की पत्नी Sunita, बोलीं- तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा
Govinda and Sunita: सुनीता ने कहा, “पॉजिटिव है या निगेटिव, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लोग कुत्ते हैं, भौंकेंगे ही। जब तक मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लो, तब तक यकीन मत करो।
Govinda and Sunita Divorce News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ महीनों से तलाक की अटकलों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब मीडिया ने सुनीता से इन अफवाहों पर सवाल किया, तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। सुनीता ने कहा, “तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा… मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी खबर आ जाए। जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे, किसी भी खबर पर रिएक्ट मत करना। जब तक हम नहीं बोलेंगे, सब अफवाहें ही हैं।”
तलाक की अफवाहों पर सुनीता पहले दे चुकी हैं करारा जवाब
इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था, “पॉजिटिव है या निगेटिव, मुझे फर्क नहीं पड़ता। लोग कुत्ते हैं, भौंकेंगे ही। जब तक मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लो, तब तक यकीन मत करो। जो मेरे बारे में निगेटिव बोलते हैं, उन्हें मैं धन्यवाद देती हूं, क्योंकि यही मेरी पब्लिसिटी है।”
मैं नहीं चाहती कि लोग कहें कि यशवर्धन गोविंदा को कॉपी कर रहा है
सुनीता ने अपने बेटे यशवर्धन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहती कि लोग कहें कि यशवर्धन अपने पिता गोविंदा को कॉपी कर रहा है। मैंने उससे कहा कि वह खुद की एक पहचान बनाए – यशवर्धन बनकर दिखाओ, गोविंदा मत बनना। गोविंदा अपनी जगह हैं और उनके जैसा कोई हो नहीं सकता।”
फरवरी 2025 में गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि भले ही सुनीता ने तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब कपल एक साथ हैं। उन्होंने बताया कि न्यू ईयर पर दोनों नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर गए थे और वहां साथ में पूजा-अर्चना की। वकील ने कहा, “अब उनके बीच सब कुछ ठीक है और वे एक साथ रह रहे हैं। कपल्स के बीच इस तरह की चीजें होती रहती हैं।” फिलहाल गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है। तलाक की अफवाहों को लेकर सुनीता ने जो बयान दिए हैं, उससे साफ है कि जब तक वे या गोविंदा खुद कोई आधिकारिक बयान नहीं देते, तब तक ऐसी खबरों पर यकीन करना जल्दबाजी होगी।