OTT Release: वैलेंटाइन वीक होगा खास, ओटोटी पर रिलीज हो रही हैं ये स्पेशल लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज
हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट
![Hina Khan Instagram](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/Snapinst.app_476436162_18376076587143120_223862787429386627_n_1080.jpg?w=640)
टीवी की पापुलर एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले साल कैंसर से ग्रस्त होने की खबर फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद उनका इलाज चला और उन्हें काफी तकलीफ भी हुई। एक्ट्रेस ने अपनी कैंसर जर्नी लोगों के साथ शेयर की। वो पोस्ट और वीडियोज के जरिये इंस्टा पर सारी बातें फैंस को बताती थीं।
कैंसर पर बात करते हुए Hina Khan की आंखों में आए आंसू, बोलीं- पैसे वेस्ट हो रहे हैं…
इस बार एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-कुछ भी उस प्रकाश को मंद नहीं कर सकता, जो भीतर से चमकता है। जैसे ही एक्ट्रसे ने ये तस्वीरें शेयर की लोग इस पर खूब कमेंट और लाइक करने लगे।