scriptकैंसर से जूझ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैन ने लिखा-अल्लाह पाक सलामत… | Hina Khan Instagram post viral amid cancer battle fans praying for her | Patrika News
बॉलीवुड

कैंसर से जूझ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैन ने लिखा-अल्लाह पाक सलामत…

Hina Khan News: हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसे देखने के बाद उनके फैंस हैरान हैं। क्या लिखा हिना ने और क्यों हो रही इस पोस्ट की चर्चा चलिए जानते हैं।

मुंबईFeb 07, 2025 / 02:21 pm

Jaiprakash Gupta

Hina Khan Instagram post viral amid cancer battle fans praying for her
Hina Khan Instagram: 37 साल की फेमस एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां वो खुद से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इन्हें देखने के बाद हिना खान के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। लोग उनके लिए दुआएं मांगने लगे। उनकी ये पोस्ट अब इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बन गई है। 
यह भी पढ़ें

OTT Release: वैलेंटाइन वीक होगा खास, ओटोटी पर रिलीज हो रही हैं ये स्पेशल लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज

हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट

Hina Khan Instagram
हिना खान

टीवी की पापुलर एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले साल कैंसर से ग्रस्त होने की खबर फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद उनका इलाज चला और उन्हें काफी तकलीफ भी हुई। एक्ट्रेस ने अपनी कैंसर जर्नी लोगों के साथ शेयर की। वो पोस्ट और वीडियोज के जरिये इंस्टा पर सारी बातें फैंस को बताती थीं।
यह भी पढ़ें

कैंसर पर बात करते हुए Hina Khan की आंखों में आए आंसू, बोलीं- पैसे वेस्ट हो रहे हैं…



इस बार एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा-कुछ भी उस प्रकाश को मंद नहीं कर सकता, जो भीतर से चमकता है। जैसे ही एक्ट्रसे ने ये तस्वीरें शेयर की लोग इस पर खूब कमेंट और लाइक करने लगे।

हिना खान की लेटेस्ट फोटो

लोग कमेंट कर उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। एक ने लिखा-अल्लाह आपको सलामत रखे। बहुत से फैंस कमेंट करके उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं। कई लोगों ने उनको लाल दिल वाली इमोजी सेंड की हैं। आप भी देखिए:

हिना खान का नया शो

इन तस्वीरों में हिना खान का लुक देखने लायक है। उनका ब्लैक और व्हाइट आउटफिट इसे और भी शानदार बना रहा है। उनका नया हेयरकट भी उन्हें सूट कर रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो वेब शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आईं। इसके अलावा कई विज्ञापन आदि की शूटिंग में भी बिजी रहती हैं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर से जूझ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैन ने लिखा-अल्लाह पाक सलामत…

ट्रेंडिंग वीडियो