Irrfan Khan Son Babil Khan: बॉलीवुड स्टार इरफान खान बॉलीवुड के उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे, जिनकी एक्टिंग दिल को छू जाती थी। भले ही आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदायगी आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।
बाबिल सिर्फ इरफान खान की परछाई में नहीं जीते, बल्कि उनकी विरासत को इज्जत के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा-“मेरे लिए लीगेसी का मतलब है, खुद का बेस्ट वर्जन बनना और लोगों को ऐसा कुछ देना जिससे वे अच्छा महसूस करें। जरूरी नहीं कि मैं सिर्फ एक्टिंग से ही ये करूं।”
बाबिल का मानना है कि अगर वो इरफान खान की नकल करेंगे, तो उनकी लीगेसी को नुकसान होगा। “अगर मैं उनकी तरह बनने की कोशिश करूंगा और खुद जैसा नहीं रहूंगा, तो मैं उनकी विरासत को सही तरह से नहीं निभा पाऊंगा।”
बाबिल खान का बॉलीवुड करियर
बाबिल अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 2023 में वो फिल्म “फ्राइडे नाइट प्लान” में दिखे। इससे पहले वो नेटफ्लिक्स सीरीज “द रेलवे मैन” में भी नजर आए। इसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया। जल्द ही वे फिल्म “लॉगआउट” में दिखाई देंगे।