कांग्रेस नेता ने कहा कि वह प्रयागराज की घटना के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा, एक सरकारी नौकरी और पक्का मकान दिया जाए। उन्होंने कहा कि केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी, न्याय की गारंटी चाहिए।
संघ प्रमुख पर भी साधा निशाना
कानपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर भवन के उद्घाटन को अजय राय ने ‘राजनीतिक दिखावा’ बताया। उन्होंने कहा, “अगर मोहन भागवत वाकई में सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं, तो उन्हें योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाकर वापस मठ भेजना चाहिए, क्योंकि मौजूदा सरकार में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।”
अजय राय ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर पीड़ितों की आवाज़ उठाती रहेगी।