scriptJohn Abraham का सबसे यादगार Kiss किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि एक एक्टर से मिला, शेयर किया किस्सा | john-abraham-best-kiss-shah-rukh-khan-pathaan-diplomat-boxoffice | Patrika News
बॉलीवुड

John Abraham का सबसे यादगार Kiss किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि एक एक्टर से मिला, शेयर किया किस्सा

John Abraham Kiss: जॉन अब्राहम ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनका सबसे यादगार किस किसके साथ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक एक्टर के साथ हुआ।

मुंबईMar 21, 2025 / 04:47 pm

Jaiprakash Gupta

john-abraham-best-kiss-shah-rukh-khan-pathaan-diplomat-boxoffice

John Abraham

John Abraham Kiss: बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘The Diplomat’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक 19.10 करोड़ रुपये कमाई कर ली है।

हालांकि कलेक्शन तेज नहीं है, लेकिन समीक्षकों की सराहना और वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को फायदा मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सबसे यादगार किस के बारे में बात की। ये किस किसी एक्ट्रेस ने नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने किया था।
यह भी पढ़ें

Sushmita Sen से ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती कायम! रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस संग रिश्ते को लेकर किए कई खुलासे

मेरे जीवन का सबसे अच्छा Kiss

The Diplomat
The Diplomat
फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने जॉन अब्राहम को किस किया था। जब इसकी फोटो उन्हें दिखाई गई तो जॉन ने कहा-“ये शायद मेरे जीवन का सबसे अच्छा किस था और ये शाहरुख खान से मिला है, किसी महिला से नहीं! वो शानदार इंसान हैं, बेहद शालीन और बेहद आकर्षक।”
इस जवाब पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि ‘पठान’ में जॉन अब्राहम ने विलेन “जिम” का किरदार निभाया था और उनकी शाहरुख के साथ भिड़ंत को खूब सराहा गया था। इनकी ऑन-स्क्रीन टकराहट और ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए रहे।

क्या “जिम” पर बनेगी अगली फिल्म?

John Abraham Kiss
John Abraham Kiss
जब जॉन अब्राहम से पूछा गया कि क्या “जिम” के किरदार पर कोई स्पिन-ऑफ फिल्म आएगी, तो उन्होंने जवाब दिया-“हां, चर्चाएं तो हुई हैं, लेकिन ये सिर्फ आदि (आदित्य चोपड़ा) जानते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो।”
यह भी पढ़ें

तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

मतलब फैंस को “जिम” की वापसी का अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / John Abraham का सबसे यादगार Kiss किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि एक एक्टर से मिला, शेयर किया किस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो