scriptअलग होने से पहले युजवेंद्र चहल पर ऐसे प्यार लुटाती थीं धनश्री, बोली- तुम मेरे… | Dhanashree love Yuzvendra Chahal so much video share said you are mine before divorce | Patrika News
बॉलीवुड

अलग होने से पहले युजवेंद्र चहल पर ऐसे प्यार लुटाती थीं धनश्री, बोली- तुम मेरे…

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: धनश्री का तलाक के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस कह रहे हैं कि धनश्री चहल से बेहद प्यार करती थीं। 

मुंबईMar 24, 2025 / 03:15 pm

Priyanka Dagar

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced: कोरियोग्राफर धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक को 3 दिन हो गए हैं। अब धनश्री का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि धनश्री चहल से खुद से ज्यादा प्यार करती थीं, वह उन्हें हर समस्या से लड़ने और हर बुरे समय में उनके साथ रहने की कसमें खाती थीं। अब जो धनश्री का वीडियो आया है वह उस समय का है जब चहल और धनश्री दोनों साथ थे। इस वीडियो में धनश्री चहल की तारीफों के पुल बांध रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे इतना प्यार करने वाला कपल अलग हो सकता है।

धनश्री का तलाक के बाद वीडियो वायरल (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced)

धनश्री का जब से चहल के साथ रिश्ता खत्म हुआ है, तब से वह लगातार अपना नया गाना ही पोस्ट किए जा रही हैं। जिसे सुनकर फैंस तलाक की असली वजह निकाल रहे हैं और उनका कहना है कि चहल ने धनश्री का दिल तोड़ा है। धोखा और प्यार के बीच अब धनश्री का जो वीडियो सामने आया है वह पिछले साल का है। इसमें धनश्री IPL मैच के दौरान युजवेंद्र चहल की अच्छी परफॉर्मेंस को लेकर बात कर रही हैं। वह उन्हें बता रही हैं कि मुझे तुम पर भरोसा है गर्व है। तुम मेरे पसंदीदा हो। इस वीडियो में धनश्री की आंखों में चहल के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है। पता चल रहा है कि धनश्री युजवेंद्र चहल से कितना प्यार करती थीं। वहीं, अब फैंस धनश्री को सपोर्ट कर चहल को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि युजवेंद्र ने ही धनश्री को धोखा दिया और दोनों की शादी भी इसलिए ही टूटी है।
यह भी पढ़ें

धनश्री नहीं करना चाहती थीं पहले युजवेंद्र चहल से शादी! रखी थी ये बड़ी शर्त

धनश्री के सपोर्ट में आए फैंस (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “धनश्री ने एलिमनी नहीं युजवेंद्र से प्यार के लिए शादी की थी।” दूसरे ने लिखा, धनश्री तुम एक लॉयल लड़की हो।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री हमारा भाई चहल बेस्ट है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धनश्री और चहल को अलग नहीं होना चाहिए था।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अलग होने से पहले युजवेंद्र चहल पर ऐसे प्यार लुटाती थीं धनश्री, बोली- तुम मेरे…

ट्रेंडिंग वीडियो