‘केसरी 2’ की बढ़ी रफ्तार, ‘जाट’ को किया फुस्स, जानें पहले दिन ‘ग्राउंड जीरो’ का क्या रहा हाल?
Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: फिल्म जाट का 16वें दिन दम निकल गया है। केसरी 2 ने 8वें दिन गर्दा उड़ा दिया। आइये जानते हैं पहले दिन ग्राउंड जीरो ने कैसा किया कलेक्शन…
Ground Zero Box Office Collection Day 1: सनी देओल की जाट ने रिलीज के 16वें दिन सबसे कम कमाई की है। शुक्रवार को जाट करोड़ो के कलेक्शन से लाखों में सिमट कर रह गई है। वहीं, केसरी 2 ने गुरुवार से भी ज्यादा शुक्रवार को कमाई कर डाली है। इसी बीच अब इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो भी रिलीज हो गई है। जाट ने जहां बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग से ही कब्जा किया हुआ था, वहीं अब केसरी 2 सभी को पीछे छोड़ आगे बढ़ रही है। ग्राउंड जीरो का ओपनिंग कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा। फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये शानदार कारोबार कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं…
जाट फिल्म का निकाल 16वें दिन दम (Jaat Box Office Collection Day 16)
जाट फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी हैं। दोनों स्टार्स ने पहली बार साथ में काम किया है। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट ने रिलीज के 16वें दिन यानी शुक्रवार 25 अप्रैल को 90 लाख का कलेक्शन किया है। जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 81.65 करोड़ रुपये हो गया है। कहा जा रहा था कि फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार कर अपना बजट पूरा कर लेगी, लेकिन अब ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है। वहीं, वीकेंड पर मेक्रस को उम्मीद है कि एक बार फिर जाट बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा सकती है।
केसरी 2 ने 8वें दिन मारी लंबी छलांग (Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 8)
केसरी 2 की बात करें तो अक्षय कुमार की इस फिल्म का रूप 8वें दिन निकल कर आया है। रिलीज के 8वें दिन सभी फिल्मों को मात देते हुए ‘केसरी 2’ ने 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी शुक्रवार 24 अप्रैल को जबरदस्त 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 50.25 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, वीकेंड पर कहा जा रहा है कि ये फिल्म अपना पूरा हिसाब बराबर कर सकती है, जो इसे ओपनिंग से करना चाहिए था वह ये फिल्म 1 हफ्ते बाद कर सकती है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
7.75 करोड़ रुपये
Day 2
9.75 करोड़ रुपये
Day 3
12.25 करोड़ रुपये
Day 4
4.50 करोड़ रुपये
Day 5
5 करोड़ रुपये
Day 6
3.20 करोड़ रुपये
Day 7
3.50 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Total
50.25 करोड़ रुपये
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो ने ओपनिंग पर किया ये कलेक्शन (Ground Zero Box Office Collection Day 1)
वहीं, ग्राउंड जीरो फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हुई। ये फिल्म पहलगाम आतंकी हमले के बाद आई तो कहा जा रहा था कि ये अच्छा कलेक्शन कर सकती है, लेकिन ऐसा देखने को मिला नहीं। ग्राउंड जीरो ने अपनी ओपनिंग पर महज 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो इमरान हाशमी की और फिल्मों के कलेक्शन से बेहद कम है, लेकिन वीकेंड पर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म की कहानी बीएसएफ अफसर नरेंद्र नाथ दुबे पर आधारित है। कीर्ति चक्र पाने वाले अफसर ने साल 2001 में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना राना ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा का पर्दाफाश किया था।