Jaat Vs Kesari Chapter 2 BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ एक दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही है। जहां ‘जाट’ को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है वहीं, ‘केसरी 2′ को सिनेमाघर में दस्तक दिए महज 4 दिन ही बीते हैं। इन थोड़े समय में ही साफ होता जा रहा है कि कौन सी फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस का सिकंदर बनाया है। जाट’ ने ‘केसरी 2’ का 4 दिन में ही दम निकाल दिया है। ‘केसरी 2’ के कलेक्शन में भारी गिरावट आ रही है। ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ दोनों फिल्मों के सोमवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
‘जाट’ ने सोमवार 12वें दिन इतना किया कलेक्शन (Jaat Box Office Collection Day 12)
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। ये फिल्म भले ही धीरे-धीरे कमाई कर रही है, लेकिन 12 दिनों से बड़ी-बड़ी फिल्मों सलमान खान की सिकंदर, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों को मात देती नजर आ रही है। 100 करोड़ में बनी फिल्म ‘जाट’ का 12 वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी सोमवार 21 अप्रैल को 2 करोड़ की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 76.40 करोड़ रुपये हो गया है। शुरुआती हफ्ते में फिल्म की कमाई बेहतर रही थी और दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी इसे दर्शकों का साथ मिलता नजर आ रहा है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
9.5 करोड़ रुपये
Day 2
7 करोड़ रुपये
Day 3
9.75 करोड़ रुपये
Day 4
14 करोड़ रुपये
Day 5
7.50 करोड़ रुपये
Day 6
6 करोड़ रुपये
Day 7
4 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Day 9
4 करोड़ रुपये
Day 10
3.75 करोड़ रुपये
Day 11
5.15 करोड़ रुपये
Day 12
2 करोड़ रुपये
Total
76.40 करोड़ रुपये
‘केसरी चैप्टर 2’ का निकल रहा बॉक्स ऑफिस पर दम (Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4)
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का चौथे दिन का कलेक्शन आ गया है। फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। माना जा रहा था कि ‘केसरी 2’ के रिलीज होते ही ‘जाट’ की कमाई पर असर पड़ सकता है, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया। ‘जाट’ की कहानी, एक्शन और देशभक्ति का तड़का दर्शकों को थियेटर तक खींच लाने में सफल रहा है। वहीं, महज चार दिन में ही ‘केसरी 2’ का दम निकलता दिख रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रिलीज के चौथे दिन ‘केसरी 2’ ने महज 4.50 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बजट 34 करोड़ रुपये ही हुआ है। जबकि ‘जाट’ ने महज चार दिन में 49.3 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन किया था। यही वजह है कि ‘जाट’ फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से आगे निकल गई है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
7.75 करोड़ रुपये
Day 2
9.75 करोड़ रुपये
Day 3
12.25 करोड़ रुपये
Day 4
4.50 करोड़ रुपये
Total
34.00 करोड़ रुपये
100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ते कदम (Jaat In 100 Crore Clup Entry Soon)
‘जाट’ फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली है। वहीं, ‘केसरी चैप्टर 2’ की बात करें तो फिल्म खुद को साबित करने में लगी हुई है। मौजूदा ट्रेंड और दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए ऐसा मुमकिन लगता है। कि ‘केसरी चैप्टर 2’ अपना आधा बजट भी आसानी से पूरा नहीं कर पाएगी। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ बताया जा रहा है।