‘केसरी 2’ ने उड़ाया गर्दा, ‘जाट’ की आंधी शनिवार को हुई शांत, ग्राउंड जीरो का जानें कैसा रहा हाल?
Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: ‘केसरी 2’ ने 9वें दिन शानदार कलेक्शन किया है और ‘जाट’ को 17वें दिन मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, ग्राउंड जीरो की कमाई भी लुढ़क गई है।
Ground Zero Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपना जलवा रिलीज के 9वें दिन दिखाया है। केसरी 2 ने जाट को शनिवार को पस्त कर दिया और खुद बॉक्स ऑफिस की सिकंदर बन गई है। केसरी 2 ने इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का भी हाल बेहाल कर दिया है। दूसरे दिन ही फिल्म फ्लॉप कैटेगरी में जाती नजर आ रही है। वहीं, जाट के दर्शक अब केसरी 2 पर शिफ्ट हो गए है। शनिवार को जब ये हाल है तो रविवार को आंकड़ों में और कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन आइये उससे पहले जानते हैं शनिवार को तीनों फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा…
सनी देओल की जाट ने रिलीज के 17वें दिन किया इतना कलेक्शन (Jaat Box Office Collection Day 17)
सनी देओल की फिल्म जाट को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। फिल्म पिछले 2 हफ्ते से ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ गई है। इससे पहले फिल्म जाट ने बड़ी-बड़ी फिल्मों सलमान की सिकंदर और अक्षय की केसरी 2 को मात दी थी, लेकिन अब पासा उलटा पड़ता नजर आ रहा है। केसरी 2 के कलेक्शन तले जाट ने घुटने टेक दिए हैं। शनिवार का कलेक्शन सामने आ गया है। जाट ने रिलीज के 17वें दिन यानी 26 अप्रैल को महज 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 82.85 करोड़ रुपये हो गई है। मेकर्स निराश हो सकते हैं कि फिल्म उम्मीद पर इस बार खरी नहीं उतरी।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
7.75 करोड़ रुपये
Day 2
9.75 करोड़ रुपये
Day 3
12.25 करोड़ रुपये
Day 4
4.50 करोड़ रुपये
Day 5
5 करोड़ रुपये
Day 6
3.20 करोड़ रुपये
Day 7
3.50 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Day 9
7 करोड़ रुपये
Total
57.15 करोड़ रुपये
अक्षय की केसरी 2 ने 9वें दिन शनिवार को इतना कलेक्शन किया (Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 9)
अक्षय कुमार की केसरी 2 धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इस फिल्म ने खुद को साबित काफी दिन बाद किया है। फिल्म ने 1 हफ्ते बाद कुछ अच्छी कमाई की है। अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ने सनी देओल की जाट की आंधी को शांत कर दिया है। शनिवार को फिल्म केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाते हुए 7 करोड़ रुपये का तूफानी कलेक्शन किया है। जो बेहद ही धमाकेदार कहा जा सकता है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 57.15 करोड़ रुपये हो गया है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
9.5 करोड़ रुपये
Day 2
7 करोड़ रुपये
Day 3
9.75 करोड़ रुपये
Day 4
14 करोड़ रुपये
Day 5
7.50 करोड़ रुपये
Day 6
6 करोड़ रुपये
Day 7
4 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Day 9
4 करोड़ रुपये
Day 10
3.75 करोड़ रुपये
Day 11
5.15 करोड़ रुपये
Day 12
2 करोड़ रुपये
Day 13
2 करोड़ रुपये
Day 14
1.3 करोड़ रुपये
Day 15
1.25 करोड़ रुपये
Day 16
90 करोड़ रुपये
Day 17
1.25 करोड़ रुपये
Total
82.85 करोड़ रुपये
ग्राउंड जीरो का दूसरे दिन ही निकला दम (Ground Zero Box Office Collection Day 2)
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो दूसरे दिन यानी शनिवार को ही जीरो हो गई है। फिल्म ने वीकेंड पर भी कोई कमाल नहीं दिखाया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद रिलीज हुई ये देशभक्ति की फिल्म से उम्मीद थी कि ये अच्छा कलेक्शन कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म का पहले वीकेंड ही सारा कलेक्शन लुढ़क गया है। ग्राउंड जीरो ने शनिवार रिलीज के दूसरे दिन यानी 26 अप्रैल को महज 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 3.05 करोड़ रुपये हो गई है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
1.15 करोड़ रुपये
Day 2
1.90 करोड़ रुपये
Total
3.05 करोड़ रुपये
कौन बना शनिवार का किंग
वहीं, सनी देओल की जाट और इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो को फेल करते हुए ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस की किंग बन गई है। फिल्म का शनिवार को कलेक्शन बेहद लाजवाब है। जाट जैसी आंधी को केसरी 2 आखिरकार शनिवार को शांत कर खुद एक बड़ी चट्टान बनकर सभी फिल्मों के सामने खड़ी हो गई है।