script30 सेकंड तक चीख दर्द और कराह, गोलियों की आवाज, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ‘केसरी चैप्टर 2’ | Kesari Chapter 2 Teaser Release thirty seconds of screams pain and groans gunfire | Patrika News
बॉलीवुड

30 सेकंड तक चीख दर्द और कराह, गोलियों की आवाज, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ‘केसरी चैप्टर 2’

Kesari Chapter 2 Teaser Out: जलियांवाला बाग हत्याकांड की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी बहुत जल्द ‘केसरी चैप्टर 2’ के जरिए सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

मुंबईMar 24, 2025 / 07:30 pm

Saurabh Mall

Kesari Chapter 2 Teaser Release

Kesari Chapter 2 Teaser Release

Kesari Chapter 2 Teaser Release: जलियांवाला बाग हत्याकांड को भला कौन भूल सकता है। ​इसे भारतीय इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक गिना जाता है। इस (जलियांवाला बाग हत्याकांड) पर आधारित अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी की झलक दिखाई गई है।

‘केसरी चैप्टर 2’ सत्य घटना पर आधारित है फिल्म

Kesari Chapter 2: Akshay Kumar
Kesari Chapter 2: Akshay Kumar
‘केसरी चैप्टर 2’ सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उसने अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके ही खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर जारी हो चुका है, जलियांवाला बाग की अनकही कहानी को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को देखें।”

30 सेकंड चीख, दर्द और कराह, गोलियों की आवाज

टीजर के शुरुआती 30 सेकंड चीख, दर्द और कराह, गोलियों की आवाज से भरे रहते हैं, जिसमें कोई सीन नहीं, केवल आवाज है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की अराजकता और भयावहता का अहसास आवाज के जरिए निर्माताओं ने कराया है। फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था।
निर्माताओं ने हाल ही में ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी थी। अक्षय ने इंस्टाग्राम फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
यह भी पढ़ें: Sikandar के ट्रेलर में दिखा सलमान का रौद्र रूप, ‘कटप्पा’ है विलेन जिसने बढ़ाया फैंस का रोमांच

‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, “6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।” अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं।
‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे।
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 30 सेकंड तक चीख दर्द और कराह, गोलियों की आवाज, रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी ‘केसरी चैप्टर 2’

ट्रेंडिंग वीडियो