script51 की मलाइका हुई इस वजह से ट्रोल, यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट | Malaika Arora trolled she wore only shirt netizens said Aunty forgot to wear pants | Patrika News
बॉलीवुड

51 की मलाइका हुई इस वजह से ट्रोल, यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट

Malaika Arora Trolled: मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स खरी-खोटी सुना रहे हैं और जवाब मांग रहे हैं।

मुंबईMar 29, 2025 / 10:45 am

Priyanka Dagar

Malaika Arora trolled

Malaika Arora trolled

Malaika Arora Dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस बार अर्जुन कपूर या अपने रिलेशनशिप को लेकर नहीं बल्कि अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो रही हैं। फैंस उनके वीडियो पर भद्दे कमेंट करते नजर आ रहे हैं। मलाइका अरोड़ा से पूछ रहे हैं कि क्या वह पैंट पहनना भूल गई हैं? मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी फिटनेस और उनके फैशन को यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने पर्पल कलर की शर्ट पहनी हुई हैं, इसी ड्रेस को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। 

मलाइका अरोड़ा का वीडियो आया सामने (Malaika Arora Video)

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता पिछले साल 2024 में खत्म हो गया है। दोनों का ब्रेकअप 5 साल साथ रहने के बाद हुआ है। मलाइका अब अपने बेटे अरहान खान और अपने काम में व्यस्त नजर आती हैं, ऐसे में वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो पैप्स उनको कवर करना नहीं भूलते। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। पैप्स ने मलाइका अरोड़ा को घर से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया और फिर क्या था यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। दरअसल, मलाइका ने एक पर्पल कलर की शर्ट को वन पीस ड्रेस बनाया हुआ था। मलाइका अरोड़ा का ये लुक बेहद हॉट लग रहा था, जहां फैंस मलाइका के इस वीडियो को देखते ही उन पर मर मिटे, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का पारा हाई हो गया है, वे मलाइका अरोड़ा को ट्रोल करने में जुट चुके हैं।
यह भी पढ़ें

ब्रेकअप के लंबे अरसे बाद मलाइका ने पछतावे को लेकर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- जीवन में किसी भी…

मलाइका अरोड़ा पर नेटिजेंस ने किए भद्दे कमेंट (Malaika Arora News)

एक यूजर ने कमेंट में अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, “मैडम शायद आप पैंट पहनना भूल गई हैं।” दूसरे ने लिखा, “अन-एजुकेटेड फैशन।” तीसरे ने लिखा, “आंटी को कोई पैंट दिलवाओ।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपनी उम्र की वजह से वह काफी चीजें भूल जाती हैं।” एक और नेटिजेंस ने लिखा, “बेहद खराब।” एक ने मलाइका की तारीफ करते हुए लिखा ये किसी फॉरेनर दादी की तरह लग रही है। काफी सुंदर।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 51 की मलाइका हुई इस वजह से ट्रोल, यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो